Budget Bonanza : सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने आज बाजार पर बात करते हुए सबसे पहले ब्याज दरों पर जेरोम पॉवेल के बयान का हवाला दिया। अपने बयान में जेरोम पॉवेल ने कहा है कि अगर आप महंगाई के 2 फीसदी तक गिरने का इंतजार करेंगे तो ये इंतजार काफी लंबा हो सकता है। इसकी वजह ये है कि जिस स्तर की सख्ती की जा रही है उससे महंगाई 2 फीसदी के नीचे सकती है। इसके बजाय फेड इस अब इस भरोसे पर फोकस कर रहा है कि महंगाई 2 फीसदी के स्तर पर आ जाएगी।