Get App

Budget 2024 : अगर बजट में कैपिटल गेन्स पर निराशा हाथ नहीं लगी तो निफ्टी में 26,000 का स्तर भी संभव : अनुज सिंघल

Budget Bonanza : अनुज का कहना है कि 31 जुलाई तक बाजार के दरों में कटौती को पचाने के पूरे चांस हैं। अगले 2 हफ्ते ग्लोबल बाजारों में बड़ी रैली हो सकती है। भारतीय बाजार पहले से ही काफी मजबूत हैं। FIIs ने अब कैश मार्केट में खरीदारी शुरू की कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2024 पर 1:07 PM
Budget 2024 : अगर बजट में कैपिटल गेन्स पर निराशा हाथ नहीं लगी तो निफ्टी में 26,000 का स्तर भी संभव : अनुज सिंघल
Bugdet picks : अनुज का कहना है कि ट्रेंडिंग बाजार में पोजीशन जोड़कर ही बड़ा पैसा बनता है। 23,350 पर बाजार में बड़ा ट्रेंड शुरू हुआ है। 24,200 पर बड़ा ट्रेंड 2 दिन के लिए रुका है

Budget Bonanza : सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने आज बाजार पर बात करते हुए सबसे पहले ब्याज दरों पर जेरोम पॉवेल के बयान का हवाला दिया। अपने बयान में जेरोम पॉवेल ने कहा है कि अगर आप महंगाई के 2 फीसदी तक गिरने का इंतजार करेंगे तो ये इंतजार काफी लंबा हो सकता है। इसकी वजह ये है कि जिस स्तर की सख्ती की जा रही है उससे महंगाई 2 फीसदी के नीचे सकती है। इसके बजाय फेड इस अब इस भरोसे पर फोकस कर रहा है कि महंगाई 2 फीसदी के स्तर पर आ जाएगी।

जेरोम पॉवेल के इस बयान से बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या जुलाई में ही रेट कट की तैयारी हो रही है? इसी उम्मीद के दम पर US स्मॉलकैप इंडेक्स में कल करीब 2 फीसदी की तेजी रही। अनुज का कहना है कि 31 जुलाई तक बाजार के दरों में कटौती को पचाने के पूरे चांस हैं। अगले 2 हफ्ते ग्लोबल बाजारों में बड़ी रैली हो सकती है। भारतीय बाजार पहले से ही काफी मजबूत हैं। FIIs ने अब कैश मार्केट में खरीदारी शुरू की कर दी है। बाजार का अकेला रिस्क बजट में कैपिटल गेन्स में बदलाव है। अगर बजट में निराशा हाथ नहीं लगी तो निफ्टी में 26,000 भी संभव है।

बाजार: बड़े ट्रेंड को कैसे ट्रेड करें?

अनुज का कहना है कि ट्रेंडिंग बाजार में पोजीशन जोड़कर ही बड़ा पैसा बनता है। 23,350 पर बाजार में बड़ा ट्रेंड शुरू हुआ है। 24,200 पर बड़ा ट्रेंड 2 दिन के लिए रुका है। ज्यादातर लोग एंट्री के लिए बेहतर लेवल खोज रहे थे।बड़े ट्रेंड में ऊपर खरीदकर ही ज्यादा पैसा बन सकता है।बड़े ट्रेंड में एवरेजिंग ही अकेली बढ़िया रणनीति है। बड़े ट्रेंड में आपका फैसला सही एंट्री लेवल और क्वांटिटी का होना चाहिए। बड़े ट्रेंड में एक्जिट का फैसला खुद बाजार को लेने दें। मौजूदा बाजार में बने रहने के लिए ट्रेलिंग SL बढ़िया रणनीति होगी। तुरंत तेजी के चक्कर में ना पड़ें, अपने निवेश को थोड़ा वक्त दें। PSUs को देखें जो कई साल की रेंज से बाहर निकल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें