Unlisted Market Boom: अनलिस्टेड कंपनियों के निवेशकों और शेयरहोल्डर्स के लिए पिछला साल 2024 काफी शानदार रहा और अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों ने तगड़ा रिटर्न दिया। टाटा कैपिटल (Tata Capital), स्टड्स एक्सेसरीज (Studds Accessories), नायरा एनर्जी (Nayara Energy), मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस (Motilal Oswal Home Finance), कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Cochin International Airport), एनएसई (NSE) और एमएसईआई (MSEI) जैसी अनलिस्टेड कंपनियों में शानदार तेजी दिखी। यह तेजी न सिर्फ कीमतों में आई बल्कि ट्रेडिंग एक्टिविटी में भी आई। पिछला साल इस मामले में भी खास रहा कि अनलिस्टेड मार्केट की जानी-मानी कंपनियां ने लिस्टेड मार्केट में धांसू एंट्री मारी जिसने अनलिस्टेड मार्केट में बाकी कंपनियों को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी।