Get App

Unlisted Market Boom: 2024 में Nifty से तगड़ा रिटर्न ऐसे शेयर से, जो मार्केट में लिस्ट ही नहीं, इन स्टॉक्स ने किया मालामाल

Unlisted Market Boom: पिछले साल 2024 में कई शेयरों ने निवेशकों ने ताबड़तोड़ पूंजी बढ़ाई तो कुछ ने पूंजी घटाई है। हालांकि सिर्फ लिस्टेड ही नहीं बल्कि अनलिस्टेड मार्केट में भी निवेशक मालामाल हुए। तुलना करें तो निफ्टी 50 यानी लिस्टेड की तुलना में अनलिस्टेड स्पेस से अधिक पैसा बना। चेक करें अनलिस्टेड स्टॉक्स का परफॉरमेंस और इसमें रुझान क्यों बढ़ा और अभी कौन-कौन से स्टॉक्स हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 11:02 AM
Unlisted Market Boom: 2024 में Nifty से तगड़ा रिटर्न ऐसे शेयर से, जो मार्केट में लिस्ट ही नहीं, इन स्टॉक्स ने किया मालामाल
Unlisted Market Boom: अनलिस्टेड कंपनियों के निवेशकों और शेयरहोल्डर्स के लिए पिछला साल 2024 काफी शानदार रहा और अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों ने तगड़ा रिटर्न दिया।

Unlisted Market Boom: अनलिस्टेड कंपनियों के निवेशकों और शेयरहोल्डर्स के लिए पिछला साल 2024 काफी शानदार रहा और अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों ने तगड़ा रिटर्न दिया। टाटा कैपिटल (Tata Capital), स्टड्स एक्सेसरीज (Studds Accessories), नायरा एनर्जी (Nayara Energy), मोतीलाल ओसवाल होम फाइनेंस (Motilal Oswal Home Finance), कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Cochin International Airport), एनएसई (NSE) और एमएसईआई (MSEI) जैसी अनलिस्टेड कंपनियों में शानदार तेजी दिखी। यह तेजी न सिर्फ कीमतों में आई बल्कि ट्रेडिंग एक्टिविटी में भी आई। पिछला साल इस मामले में भी खास रहा कि अनलिस्टेड मार्केट की जानी-मानी कंपनियां ने लिस्टेड मार्केट में धांसू एंट्री मारी जिसने अनलिस्टेड मार्केट में बाकी कंपनियों को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी।

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के निदेशक और सीईओ अजय गर्ग ने पिछले साल 2024 में अनलिस्टेड मार्केट के शानदार परफॉरमेंस को लेकर बताया कि पिछले साल अनलिस्टेड स्टॉक्स ने 27.68% का रिटर्न दिया जबकि निफ्टी 50 ने 11.64% (2 जनवरी 2025 तक) का रिटर्न। वर्ष 2024 में मासिक ट्रेडिंग वॉल्यूम $30.0 करोड़ तक पहुंच गया, जो 2023 में $5.0-6.0 करोड़ था।

किसने लिस्टेड मार्केट में मारी एंट्री और अनलिस्टेड में कौन है ट्रेंड में

पहले बात करते हैं कि अनलिस्टेड मार्केट से लिस्टेड स्पेस में किन कंपनियों ने एंट्री मारी। वारी एनर्जीज के शेयर जनवरी 2024 में अनलिस्टेड मार्केट में 1450 रुपये के भाव पर थे जोकि अक्टूबर में लिस्ट हुआ और फिलहाल 2850 रुपये के आस-पास है। इसी प्रकार स्विगी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में जनवरी 2024 में 370 रुपये के आस-पास थे जोकि नवंबर 2024 में लिस्ट हुआ और अब यह 550 रुपये के आस-पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें