UPL share price: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन गुरूवार 14 सितंबर को यूपीएल (UPL) के शेयर एनएसई पर 3.5 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करते नजर आये। स्टॉक आज अपनी पिछली क्लोजिंग से 1.2 प्रतिशत ऊपर 615.55 रुपये पर खुला। लेकिन ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दिये जाने के बाद स्टॉक में तेजी नजर आई। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने प्रोडक्ट् की कीमत स्थिर होने और चैनल इन्वेंट्री में गिरावट के कारण यूपीएल पर अपनी रेटिंग को संशोधित किया। इसमें बाय रेटिंग दी है। मार्च 2023 से यूपीएल के स्टॉक मूल्य में 8 प्रतिशत का करेक्शन भी देखा गया है।
2HFY24 के लिए ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कीमतें जून 23 से स्थिर हो गई हैं। चैनल इन्वेंट्री की स्थिति को देखते हुए इंडस्ट्री में सुधार के संकेतों के चलते UPL के रेवन्यू और EBITDA में वृद्धि होगी।
ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि NAFTA और LATAM से मांग बढ़ने के साथ यूपीएल (UPL) के कारोबार में 3QFY24 से अच्छी मात्रा में खरीदारी देखने को मिलेगी। दूसरी ओर 4QFY24 से रियलाइजेशन ग्रोथ भी वापस पटरी पर आ सकती है।
एंटीक के एनालिस्ट्स को यह भी उम्मीद है कि कच्चे माल की कम कीमतों और 2HFY24 में वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद के कारण मजबूत कैश फ्लो होने वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी के कर्ज में लगभग 30 करोड़ डॉलर तक की कमी आयेगी।
बता दें कि यूपीएल एग्रोकेमिकल्स, इंडस्ट्रियल केमिकल्स, केमिकल इंटरमीडियेट और स्पेशियालिटी केमिकल्स का एक अग्रणी निर्माता और विक्रेता है।
आज यानी 14 सितंबर 2023 को बाजार बंद होने पर UPL का शेयर एनएसई पर ये शेयर 3.85 प्रतिशत या 23.45 अंक चढ़कर 631.75 के स्तर पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 807 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 576.95 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने अब तक 610 का लो और 633.50 का हाई स्तर छुआ है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)