केमिकल सेक्टर की कंपनी UPL Ltd (पुराना नाम United Phosphorus Limited) के शेयर में 5 फरवरी को 12 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। इसके साथ ही शेयर 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिसंबर 2023 में वित्तीय नतीजे अच्छे न रहने से निवेशकों का शेयर में भरोसा कम हुआ है। तिमाही के दौरान कंपनी का घाटा, अनुमान से भी कहीं अधिक रहा। बीएसई पर सुबह शेयर गिरावट के साथ 507 रुपये पर खुला। दिन में यह 12 प्रतिशत तक टूटकर 469.65 रुपये के लो तक चला गया।
कारोबार खत्म होने पर शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 474.20 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई पर आखिरी बार 6 जनवरी 2021 को शेयर की कीमत 472.25 रुपये पर देखी गई थी। एनएसई पर यूपीएल लिमिटेड का शेयर 524 रुपये पर खुलकर 470.05 रुपये के लो तक गया और आखिर में 475.40 रुपये पर सेटल हुआ। यह निफ्टी50 के टॉप 5 लूजर्स में टॉप पर है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर ने 33.63 प्रतिशत की गिरावट देखी है।
वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यूपीएल लिमिटेड को 1,217 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 1,326 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान यूपीएल का रेवेन्यू लगभग 28 प्रतिशत गिरकर 9,887 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 13,679 करोड़ रुपये था।
कई ब्रोकरेज ने घटाया UPL शेयर का टारगेट प्राइस
तीसरी तिमाही नतीजों के बाद जोखिमों को देखते हुए कई ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटा दिया है। Jefferies ने यूपीएल स्टॉक के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन टारगेट प्राइस 675 रुपये से घटाकर 635 रुपये कर दिया है। DAM Capital ने शेयर के लिए रेटिंग को घटाकर 'सेल' कर दिया है और टारगेट प्राइस 462 रुपये प्रति शेयर दिया हैं Nuvama ने भी शेयर की रेटिंग को घटाकर 'रिड्यूस' कर दिया है और टारगेट प्राइस को 718 रुपये से कम करके 486 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर InCred ने निवेशकों को यूपीएल में इस गिरावट के दौर में पैसे लगाने की सलाह दी है। शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर 'एड' कर दिया है और टारगेट प्राइस 694 रुपये प्रति शेयर का दिया है।
UPL को ट्रैक करने वाले 32 एनालिस्ट्स में से अब तक 5 ने शेयर के लिए 'सेल' कॉल या इसके समकक्ष कॉल जारी की है। वहीं 21 ने 'बाय' कॉल को बरकरार रखा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।