Urban Company shares: अर्बन कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त तेजी जारी है। आज 19 सितंबर को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 7% तक उछलकर 182.3 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों में का भाव इसके 103 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 77 प्रतिशत तक ऊपर जा चुके हैं।
हालांकि बाद में इस शेयर में थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली और सुबह 11:30 बजे के करीब शेयर 4% की बढ़त के साथ 177 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।
बता दें कि अर्बन कंपनी ने सोमवार 17 सितंबर को धमाकेदार शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री की थी। कंपनी के शेयर एनएसई पर 162.25 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से 57% प्रीमियम था। लिस्टिंग के दिन ही शेयरों में और तेजी आई और यह कारोबार के अंत में 64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 169 रुपये के भाव पर बंद हुए।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि लिस्टिंग गेन के बाद भी यह स्टॉक लंबे समय का दांव हो सकता है। मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “शॉर्ट-टर्म गेन से आगे देखें तो अर्बन कंपनी होम सर्विसेज सेगमेंट में एक स्ट्रक्चरल लॉन्ग-टर्म स्टोरी है। जिन निवेशकों को अलॉटमेंट मिला है, वे इस शेयर को लॉन्च टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं। हालांकि नए निवेशकों को इस शेयर में एंट्री करने के लिए ‘वेट एंड वॉच’ मोड की रणनीति अपनानी चाहिए।”
अर्बन कंपनी देश की सबसे बड़ी होम-सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी के सीईओ अभिराज सिंह ने हाल ही में रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी अब एक घंटे के अंदर सेवाएं मुहैया कराने की अपनी क्षमता को दोगुना करने पर फोकस कर रही है, जिससे उन ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके जो किराने के सामान से लेकर गैजेट्स तक, हर चीज की तुरंत डिलीवरी के आदी हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी अगले दो से तीन वर्षों में अपने मुख्य बाजारों में सर्विस प्रोफेशनल्स का एक बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए बड़ी मात्रा में निवेश करने की योजना बना रही है, जिससे वह तत्काल सेवाएं मुहैया कर सके।
Shringar House of Mangalsutra के शेयर भी उछले
अर्बन कंपनी के साथ ही श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयर भी लिस्ट हुए थे। श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयर आज कारोबार के दौरान 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 190 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह शेयर अब अपने 165 रुपये के आईपीओ प्राइस से लगभग 16 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयर 17 सितंबर को अपने आईपीओ प्राइस से 14 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए थे। यह शेयर लगातार तीसरे दिन हरे निशान में है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।