Credit Cards

अमेरिकी अदालत ने ट्रंप टैरिफ पर लगाई रोक, निफ्टी 25000 के ऊपर जाने को तैयार, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

एक अमेरिकी ट्रेड कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ एजेंडे पर रोक लगाए जाने के बाद ग्लोबल बाजार में जोश देखने को मिला है

अपडेटेड May 29, 2025 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
एंजल वन के राजेश भोसले ने कहा कि निफ्टी 24,450-25,100 के बीच उतार-चढ़ाव जारी रखे हुए है। यह एक अहम रेंज बना हुआ है। इस रेंज आगे कोई भी ब्रेकआउट नई तेजी ला सकता है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 29 मई को फिर से उछाल के लिए तैयार हैं। बाजार के दो दिन की गिरावट के दौर से बाहर निकलने की उम्मीद नजर आ रही है। गिफ्ट निफ्टी से शुरुआती संकेत अच्छे हैं। यह 0.3 फीसदी बढ़कर 24,813 पर पहुंच गया है। इससे सेंसेक्स और निफ्टी के भी तेजी के साथ खुलने के संकेत नजर आ रहे हैं।

अमेरिका में हुई एक बड़ी घटना ने बाजार में उत्साहजनक माहौल बना दिया है। एक अमेरिकी ट्रेड कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ एजेंडे पर रोक लगा दी है। हालांकि सरकार ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है। फिलहाल अधिकांश टैरिफ पर रोक लग गई है। लेकिन यह मामला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जा सकता है।

पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई थी। भारी ब्लॉक डील और आईपीओ मार्केट में जोरदार एक्शन के कारण फंड की निकासी बढ़ी थी। जिससे मार्केट सेंटीमेंट पर असर पड़ा था। बाजार में गिरावट के बावजूद, विदेशी संस्थागत निवेशक 28 मई को नेट बॉयर रहे। इन्होंने 4,662 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 7,911 करोड़ रुपये के नेट बॉयर रहे। हालांकि, सालाना आधार पर, एफआईआई 1,15,848 करोड़ रुपये के नेट सेलर बने हुए हैं। जबकि डीआईआई ने 2,61,883 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है।


बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 28 मई को गिरकर 0.76 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.82 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

बुधवार के सुधार के बावजूद वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX ऊंचे स्तर पर बना रहा। ये निफ्टी बुल्स के लिए सावधानी का संकेत है। कल यह 2.79 फीसदी गिरकर 18.02 के स्तर पर आ गया।

आज के ट्रेड में इन स्तरों पर रहे नजर

एंजल वन के राजेश भोसले ने कहा कि निफ्टी 24,450-25,100 के बीच उतार-चढ़ाव जारी रखे हुए है। यह एक अहम रेंज बना हुआ है। इस रेंज आगे कोई भी ब्रेकआउट नई तेजी ला सकता है। शार्ट टर्म में निफ्टी के लिए 24,600 के आसपास तत्काल सपोर्ट है जो इसका 20DEMA भी है। ऊपर की ओर 25,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। क्लोजिंग सत्र के दौरान ये दो स्तर अहम साबित हो सकते हैं।

Market today : निफ्टी में 24500-25100 का दायरा टूटने तक जारी रहेगा कंसोलीडेशन, 24850 से ऊपर की क्लोजिंग बाजार में भर सकती है दम

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,000 पर अहम सपोर्ट है। इसके नीचे जाने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। दूसरी ओर, 55,500 से आगे की एक बोल्ड रैली नई तेजी ला सकती है और बैंक निफ्टी 56,100 के मनोवैज्ञानिक लेवल की ओर बढ़ सकता है। डेली टाइम फ्रेम पर आरएसआई 60 अंक से नीचे है इससे संकेत मिल रहा है कि इंडेक्स धीरे-धीरे अपना जोर खो रहा है। जब तक बैंक निफ्टी 55,500 से आगे नहीं निकल जाता तब तक उछाल पर बिकवाली की रणनीति देखने को मिलेगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।