Get App

अमेरिकी अदालत ने ट्रंप टैरिफ पर लगाई रोक, निफ्टी 25000 के ऊपर जाने को तैयार, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

एक अमेरिकी ट्रेड कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ एजेंडे पर रोक लगाए जाने के बाद ग्लोबल बाजार में जोश देखने को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2025 पर 9:33 AM
अमेरिकी अदालत ने ट्रंप टैरिफ पर लगाई रोक, निफ्टी 25000 के ऊपर जाने को तैयार, इन अहम स्तरों पर रहे नजर
एंजल वन के राजेश भोसले ने कहा कि निफ्टी 24,450-25,100 के बीच उतार-चढ़ाव जारी रखे हुए है। यह एक अहम रेंज बना हुआ है। इस रेंज आगे कोई भी ब्रेकआउट नई तेजी ला सकता है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 29 मई को फिर से उछाल के लिए तैयार हैं। बाजार के दो दिन की गिरावट के दौर से बाहर निकलने की उम्मीद नजर आ रही है। गिफ्ट निफ्टी से शुरुआती संकेत अच्छे हैं। यह 0.3 फीसदी बढ़कर 24,813 पर पहुंच गया है। इससे सेंसेक्स और निफ्टी के भी तेजी के साथ खुलने के संकेत नजर आ रहे हैं।

अमेरिका में हुई एक बड़ी घटना ने बाजार में उत्साहजनक माहौल बना दिया है। एक अमेरिकी ट्रेड कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ एजेंडे पर रोक लगा दी है। हालांकि सरकार ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है। फिलहाल अधिकांश टैरिफ पर रोक लग गई है। लेकिन यह मामला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जा सकता है।

पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई थी। भारी ब्लॉक डील और आईपीओ मार्केट में जोरदार एक्शन के कारण फंड की निकासी बढ़ी थी। जिससे मार्केट सेंटीमेंट पर असर पड़ा था। बाजार में गिरावट के बावजूद, विदेशी संस्थागत निवेशक 28 मई को नेट बॉयर रहे। इन्होंने 4,662 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 7,911 करोड़ रुपये के नेट बॉयर रहे। हालांकि, सालाना आधार पर, एफआईआई 1,15,848 करोड़ रुपये के नेट सेलर बने हुए हैं। जबकि डीआईआई ने 2,61,883 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 28 मई को गिरकर 0.76 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.82 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें