बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 29 मई को फिर से उछाल के लिए तैयार हैं। बाजार के दो दिन की गिरावट के दौर से बाहर निकलने की उम्मीद नजर आ रही है। गिफ्ट निफ्टी से शुरुआती संकेत अच्छे हैं। यह 0.3 फीसदी बढ़कर 24,813 पर पहुंच गया है। इससे सेंसेक्स और निफ्टी के भी तेजी के साथ खुलने के संकेत नजर आ रहे हैं।