Get App

US Fed Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती

US Fed Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है। इस पर दुनिया भर के बाजारों की निगाह थी। ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार है जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें घटाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 12:16 AM
US Fed Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है।

US Fed Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है। कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार है जब अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कटौती की है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने आज 18 सितंबर को 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार) इसकी घोषणा की। महंगाई के लगभग काबू में आने के साथ अर्थशास्त्रियों को उम्मीद थी कि फेड चार साल में पहली बार अपनी बेंचमार्क दर में कटौती करेगा। अमेरिकी फेड का यह फैसला ज्यादातर इकोनॉमिस्ट्स की उम्मीदों के विपरीत है। इकोनॉमिस्ट्स ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की उम्मीद जताई थी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 50 बेसिस प्वाइंट से घटाकर 4.75 फीसदी-5.00 फीसदी कर दिया। फेड ने अपनी पॉलिसी रेट को हाई इन्फ्लेशन को कम करने के लिए एक साल से अधिक समय तक 5.25 फीसदी-5.50 फीसदी की रेंज में रखा था। इस समय दुनिया भर में ब्याज दरों में कटौती का इंतजार किया जा रहा है। बाकी देशों के केंद्रीय बैंकों की बात करें तो यूके, यूरोजोन, कनाडा, मैक्सिको, स्विटजरलैंड और स्वीडन में ब्याज दरों में कटौती हो चुकी है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने क्या कहा?

चेयरमैन जेरोम पॉवेल के नेतृत्व वाले फेडरल रिजर्व ने FOMC स्टेटमेंट में कहा कि अमेरिका में आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। नौकरियों में बढ़ोतरी की रफ्तार कम हुई है और बेरोजगारी दर बढ़ी है, लेकिन ये अभी भी कम बनी हुई है। महंगाई कमेटी के 2 फीसदी के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ी है, लेकिन अभी भी ये कुछ हद तक ऊंची बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें