US Fed Rate Cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है। कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार है जब अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कटौती की है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने आज 18 सितंबर को 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार) इसकी घोषणा की। महंगाई के लगभग काबू में आने के साथ अर्थशास्त्रियों को उम्मीद थी कि फेड चार साल में पहली बार अपनी बेंचमार्क दर में कटौती करेगा। अमेरिकी फेड का यह फैसला ज्यादातर इकोनॉमिस्ट्स की उम्मीदों के विपरीत है। इकोनॉमिस्ट्स ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की उम्मीद जताई थी।