US Market : टेक्नोलॉजी शेयरों की मदद से वॉल स्ट्रीट ने लगाई छलांग, ट्रंप की नीतियों पर निवेशकों की नजर

Global market : शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 339.86 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 42,732.13 पर बंद हुआ। वहीं,एसएंडपी 500 इंडेक्स 73.92 अंक या 1.26 फीसदी बढ़कर 5,942.47 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 340.88 अंक या 1.77 फीसदी बढ़कर 19,621.68 पर बंद हुआ

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
रिचमंड फेड के अध्यक्ष थॉमस बार्किन ने कहा कि आने वाले ट्रम्प प्रशासन द्वारा अपनाई जाने वाली ट्रेड और अन्य नीतियों के प्रभाव के बारे में अनिश्चितता के बावजूद, अमेरिका का 2025 का इकोनॉमिक आउटलुक पॉजिटिव है

Wall Street: अमेरिकी शेयरों में शुक्रवार को तेजी आई। निवेशकों के लिए छुट्टियों से प्रभावित सप्ताह खत्म होने वाला था साथ ही नए साल का भी आगमन हुआ इसका असर बाजार पर देखने को मिला। इसके साथ ही अमेरिका में आने वाले नए प्रशासन से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती और नरम मौद्रिक नीतियों की बढ़ती उम्मीदें भी बाजार को सपोर्ट करती दिखीं।

व्यापक तेजी ने तीनों प्रमुख अमेरिकी शेयर इंडेक्सों को हाई लेवल पर पहुंचा दिया। टेस्ला और एनवीडिया जैसी मेगाकैप ग्रोथ कंपनियों ने इस तेजी में काफी योगदान दिया। इसके चलते टेक हैवी नैस्डैक इस तेजी की लीडरशिप करता नजर आया। फिर भी, सभी तीन इंडेक्सो में वीकली बेसिस पर मामूली गिरावट दर्ज की गई। जिसमें एसएंडपी 500 इंडेक्स ने चार में से तीसरी वीकली गिरावट दर्ज की।

कई सत्रों की बिकवाली ने शेयर बाजार के लिए एक शानदार वर्ष की खुशी को कुछ कम कर दिया। फिर भी ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी की निरंतर तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की साढ़े तीन सालों में पहली नीतिगत दर में कटौती ने 2024 में दोहरे अंकों में बढ़त हासिल करने में मदद की।


ओमाहा स्थित कार्सन ग्रुप के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट रयान डेट्रिक ने कहा कि साल के आखिर में आई कमजोरी और बहुत ज़्यादा बिकवाली के बाद हमने आखिरकार कुछ खरीदारों को आगे आते देखा। ज़ाहिर है कि पिछले डेढ़ हफ़्ते बुल्स के लिए निराशाजनक रहे हैं। वॉल्यूम कम रहा है और बहुत ज़्यादा खबरें नहीं आई हैं। बस याद रखें कि अगले हफ़्ते सोमवार से,यही वह समय रहेगा जब बहुत से बड़े मनी मैनेजर डेस्क पर वापस आएंगे। हमें देखना होगा कि यह तेजी का रुझान जारी रह सकता है या नहीं।

इकोनॉमी के मोर्चे पर नजर डालें इंस्टीट्यूट फॉर सप्लाई मैनेजमेंट (ISM) के परचेज मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) ने 0.9 अंक की बढ़त के साथ 49.3 पर पहुंचकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। यह मार्च के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। यह इंडेक्स अपने विस्तार क्षेत्र के और करीब पहुंच गया है। काफी मजबूत आर्थिक आंकड़ों के कारण महंगाई के दबाव के फिर से बढ़ने की संभावना बना दी है। इसके कारण निकट भविष्य में फेड द्वारा ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती की उम्मीद पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

रिचमंड फेड के अध्यक्ष थॉमस बार्किन ने कहा कि आने वाले ट्रम्प प्रशासन द्वारा अपनाई जाने वाली ट्रेड और अन्य नीतियों के प्रभाव के बारे में अनिश्चितता के बावजूद, अमेरिका का 2025 का इकोनॉमिक आउटलुक पॉजिटिव है। नव निर्वाचित कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना पहला सत्र बुलाया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 20 जनवरी को पद की शपथ लेने की उम्मीद है।

हालांकि ट्रम्प के कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती,रेग्युलेशंस में ढील और टैरिफ लगाने जैसे प्रस्तावों से कॉर्पोरेट मुनाफे में बढ़त हो सकती है और अर्थव्यवस्था में तेजी आ सकती है। लेकिन इन नीतियों से महंगाई का दबाव बढ़ने का भी खतरा है।

2025 Market Outlook : CLSA को 2025 में कम रिटर्न मिलने की उम्मीद, टाटा मोटर्स पोर्टफोलियो में शामिल, HDFC बैंक आउट

शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 339.86 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 42,732.13 पर बंद हुआ। वहीं,एसएंडपी 500 इंडेक्स 73.92 अंक या 1.26 फीसदी बढ़कर 5,942.47 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 340.88 अंक या 1.77 फीसदी बढ़कर 19,621.68 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स के सभी 11 अहम सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें में कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी शेयरों में गुरुवार की गिरावट के बाद सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 04, 2025 11:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।