'रिश्वतखोरी में तो नहीं शामिल था अदाणी ग्रुप', अमेरिकी अधिकारी कर रहे जांच

जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि अदाणी ग्रुप (Adani Group) की एक कंपनी, या गौतम अडानी सहित कंपनी से जुड़े बाकी लोग, भारत में एक एनर्जी प्रोजेक्ट को पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को कुछ रिश्वत देने में तो नहीं शामिल थे। इस जांच के दायरे में भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी, एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड भी शामिल है

अपडेटेड Mar 16, 2024 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी अधिकारियों ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) को लेकर अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है

अमेरिकी अधिकारियों ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) को लेकर अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अदाणी ग्रुप की कंपनियां और उसके अरबपति  फाउंडर, गौतम अदाणी (Gautam Adani) कहीं रिश्वतखोरी के मामले में तो नहीं शामिल थे। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में इस मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि अदाणी ग्रुप की एक कंपनी, या गौतम अडानी सहित कंपनी से जुड़े बाकी लोग, भारत में एक एनर्जी प्रोजेक्ट को पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को कुछ रिश्वत देने में तो नहीं शामिल थे।

इस जांच के दायरे में भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी, एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड भी शामिल है। इस जांच को न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस और वॉशिंगटन स्थित जस्टिस डिपार्टमेंट की फ्रॉड यूनिट की निगरानी में किया जा रहा है।

अदाणी समूह ने एक ईमेल बयान में कहा, ''हमें अपने चेयरमैन के खिलाफ किसी जांच की जानकारी नहीं है।'' बयान में कहा गया है, "एक बिजनेस ग्रुप के तौर पर हम कॉरपोरेट गवर्नेंस के उच्चतम मानकों के साथ काम करते हैं। हम भारत और दूसरे देशों में भ्रष्टाचार विरोधी और रिश्वत विरोधी कानूनों के अधीन हैं और उनका पूरी तरह से पालन करते हैं।"


ब्रुकलिन और वाशिंगटन स्थित जस्टिस डिपार्टमेंट के प्रतिनिधियों ने खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। Azure ने भी टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया। गौतम अडानी, उनकी कंपनी और एज्योर पर जस्टिस डिपार्टमेंट ने आधिकारिक रूप से गलत काम करने का कोई आरोप नहीं लगाया गया है, और हमेशा जांच आगे चलकर मुकदमा में नहीं बदलता है।

अदाणी ग्रुप का कारोबार बदंरगाह से लेकर एयरपोर्ट्स, पावर लाइंस और हाईवे के निर्माण तक फैला हुआ है। ग्रुप की कंपनियों में कई देशों के निवेशकों का पैसा लगा हुआ है। अमेरिकी कानून के मुताबिक, जांचकर्ता उन विदेशी भ्रष्टाचार के आरोपों को भी आगे बढ़ा सकते हैं, जिसमें उन्हें अमेरिकी निवेशकों या बाजारों से कुछ संबंध मिला हों।

यह भी पढ़ें- फर्जी PMS चलाने वाले सालाना 84% रिटर्न का दावा कर निवेशकों से कर रहे फ्रॉड, जानिए क्या है पूरा मामला

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 16, 2024 8:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।