MP Materials Corp: अमेरिका की रेयर अर्थ मैटेरियल्स कंपनी, एमपी मैटेरियल्स कॉरपोरेशन (MP Materials Corp) के शेयरों ने महज पिछले 4 कारोबारी दिनों में 100% की जबरदस्त छलांग लगाई है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार 15 जुलाई को 20% की और तेजी आई और इसका भाव 62.85 डॉलर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। चार कारोबारी दिन पहले, 9 जुलाई को इस शेयर का भाव 30 डॉलर था। इस तरह कंपनी के शेयरों में इन चार दिनों में करीब 109.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। यह भाव अप्रैल 2022 के बाद से कंपनी के शेयर का सबसे ऊंचा स्तर है।
पेंटागन ने किया 40 करोड़ डॉलर का निवेश
इस शानदार तेजी की शुरुआत शुक्रवार को तब हुई, जब अमेरिकी के डिफेंस डिपार्टमेंट यानी पेंटागन ने कंपनी में 40 करोड़ डॉलर के इक्विटी निवेश का ऐलान किया। इस डील के बाद पेंटागन कंपनी में 15% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन जाएगा।इसके साथ ही कंपनी अब तक कुल 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटा चुकी है। जेपी मॉर्गन चेस और गोल्डमैन सैक्स जैसे बड़े फाइनेंशियल संस्थानों ने भी इस फंडिंग राउंड में निवेश किया है।
चीन को टक्कर देने की तैयारी
रेयर अर्थ मैग्नेट्स का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, विंड टर्बाइन और लड़ाकू विमानों को बनाने में होता है। चीन दुनिया में 90% रेयर अर्थ मैग्नेट्स का उत्पादन करता है और पहले भी इन संसाधनों को राजनीतिक दबाव के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर चुका है।
अमेरिका और चीन के बीच रेयर अर्थ मैग्नेट्स का मुद्दा लंबे समय से स्ट्रैटेजिक टकराव के विषय रहे हैं। अमेरिका अब इस मामले में चीन क बादशाहत को तोड़ने की कोशिश कर रहा है।
चीन ने हाल ही में रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई पर रोक लगा दी है। लेकिन जिनेवा में अमेरिका के साथ हाल ही में हुए एक समझौते के तहत चीन अब फिर से रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई सामान्य गति से शुरू करेगा। वहीं अमेरिका भी चीन पर लगे कुछ टेक्नोलॉजी प्रतिबंध हटाने को राजी हुआ है।
जेफरीज के एनालिस्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "अमेरिका के डिफेंस डिपार्टमेंट का यह निवेश यह दिखाता है कि रेयर अर्थ मैग्नेट्स रणनीतिक रूप से कितने अहम हैं। यह चीन की इस क्षेत्र में पकड़ को सीधे चुनौती देता है।"
Apple के साथ भी डील भी बनी तेजी की वजह
MP मैटेरियल्स के शेयरों में मंगलवार को आई तेजी के पीछे एक वजह इसका एपल (Apple) के साथ साझेदारी भी रही। एपल ने MP मैटेरियल्स के साथ 50 करोड़ डॉलर की घोषणा की। इस डील के तहत दोनों कंपनियां टेक्सास में एक फैक्ट्री लगाएंगी, जिसमें खास तौर पर Apple के लिए नियोडिमियम (Neodymium) मैग्नेट बनाए जाएंगे।
Apple ने अपने बयान में कहा कि यह प्लांट्स कंपनी के आईफोन (iPhones) और दूसरे उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले मैग्नेट की सप्लाई सुनिश्चित करेगा।
MP Materials का शेयर शुक्रवार से अब तक कुल 109.5% चढ़ चुके हैं। मंगलवार को 20% की तेजी के बाद बुधवार को एक्सटेंडेड ट्रेडिंग के दौरान इसमें 5% की और तेजी देखी गई।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।