V-Mart Retail Stock Price: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 3 अक्टूबर को दिन में 20 प्रतिशत तक का उछाल दिखा। बीएसई पर कीमत 869.50 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 16.56 प्रतिशत बढ़त के साथ 845.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने बुधवार को अपनी दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट की जानकारी दी थी। दशहरा के अवसर पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहे। वी-मार्ट रिटेल ने बताया कि जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 807 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 661 करोड़ रुपये था।
सितंबर 2025 तिमाही में इसकी सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 11% रही, जिसमें वी-मार्ट और अनलिमिटेड दोनों फॉर्मेट का योगदान समान रहा। सेम स्टोर से मतलब है किसी रिटेल चेन के एक साल से ज्यादा वक्त से खुले स्टोर। वी-मार्ट ने सितंबर 2025 तिमाही में 25 नए स्टोर खोले और दो कम प्रदर्शन करने वाले स्टोर बंद कर दिए। इससे 30 सितंबर 2025 तक उसके स्टोर्स की कुल संख्या 533 हो गई। नए स्टोर्स में से कर्नाटक में 5, बिहार और उत्तर प्रदेश में 5-5, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 2-2, जम्मू-कश्मीर में एक और महाराष्ट्र में एक स्टोर शामिल हैं।
एक साल में V-Mart Retail 23 प्रतिशत लुढ़का
वी-मार्ट रिटेल के शेयरों में 3 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। कंपनी का मार्केट कैप 6700 करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 23 प्रतिशत कमजोर हुआ है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 'बाय' कॉल दोहराई है। साथ ही 1035 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। HDFC Securities ने शेयर के लिए रेटिंग को 'एड' से बढ़ाकर ‘बाय’ कर दिया है। टारगेट 830 रुपये से बढ़ाकर 840 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में वी-मार्ट रिटेल का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 885.22 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 33.60 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 3,253.86 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 45.77 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।