Credit Cards

PTC Industries के शेयरों को लगे पंख, इंट्राडे में 9% तक चढ़ा; गोल्डमैन सैक्स बुलिश, क्या दी रेटिंग

PTC Industries Share: कंपनी क्रिटिकल और सुपर क्रिटिकल एप्लीकेशंस के लिए हाई क्वालिटी इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स बनाती है। पीटीसी इंडस्ट्रीज में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 51.18 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
PTC Industries का मार्केट कैप बढ़कर 24300 करोड़ रुपये हो गया है।

PTC Industries Stock Price: 60 साल पुरानी पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 अक्टूबर को 9 प्रतिशत तक की बढ़त दिखाई दी। बीएसई पर शेयर 17107.55 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16590 रुपये पर सेटल हुआ। खरीद बढ़ने के पीछे 2 अहम कारण हैं। पहला यह कि कंपनी की सहायक कंपनी ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस अपने रोटोडायनामिक हीटर (RDH) के लिए क्रिटिकल मशीन्ड मशीनीकृत और कास्ट कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए कूलब्रुक के साथ साझेदारी करेगी। कूलब्रुक एक ट्रांसफॉरमेशनल टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग कंपनी है।

RDH टेक्नोलॉजी को 1,700 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यह सीमेंट, स्टील, पेट्रोकेमिकल्स और केमिकल्स जैसे सेक्टर्स को डीकार्बोनाइज करने के लिए खास तौर पर उपयुक्त है।

दूसरा कारण यह है कि गोल्डमैन सैक्स पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर पर बुलिश है। ब्रोकेरज ने 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। 58% की संभावित बढ़त के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 24725 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से 57.5 प्रतिशत ज्यादा है।


क्या करती है PTC Industries

कंपनी क्रिटिकल और सुपर क्रिटिकल एप्लीकेशंस के लिए हाई क्वालिटी इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स बनाती है। यह एयरोस्पेस, LNG प्रोसेसिंग, ऑयल एंड गैस मरीन, एनर्जी, पल्प एंड पेपर, पेट्रोकेमिकल, सस्टेनेबिलिटी और अन्य तरह की इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज को सर्विसेज देती है। इसके 75% से ज्यादा प्रोडक्ट एक्सपोर्ट होते हैं। कंपनी के कस्टमर्स में रॉल्स रॉयस, Siemens, GE, Alstom, मेटसो, एमर्सन जैसे नाम शामिल हैं।

2 साल में शेयर 186 प्रतिशत मजबूत

पीटीसी इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बढ़कर 24800 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 186 प्रतिशत और 1 महीने में 21 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 5 साल में इसने 4942 प्रतिशत की बढ़त देखी है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Trualt Bioenergy IPO Listing: बायोफ्यूल बनाने वाली कंपनी की शानदार शुरुआत, शेयर 11% बढ़त में लिस्ट

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 51.18 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 8.18 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में पीटीसी इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 241.19 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 35 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।