Credit Cards

Va Tech Wabag के शेयरों में आ सकती है 30% की तेजी, एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी 'Buy' रेटिंग

Va Tech Wabag Shares: वीए टेक वाबैग लिमिटेड (VTW) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने शेयर को 'Buy (खरीदने)' की सलाह दी है और इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इस रिपोर्ट के बाद वीए टेक वाबैग के शेयरों में आज 4% तक की तेजी आई

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 11:43 PM
Story continues below Advertisement
Va Tech Wabag Shares: कंपनी का मौजूदा ऑर्डर बुक लगभग 10,676 करोड़ रुपये का है

Va Tech Wabag Shares: वीए टेक वाबैग लिमिटेड (VTW) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 30 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने शेयर को 'Buy (खरीदने)' की सलाह दी है और इसे 1700 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। इस रिपोर्ट के बाद Va Tech Wabag के शेयरों में आज 12 सितंबर को कारोबार के दौरान 4 फीसदी तक की तेजी आई और स्टॉक का भाव 1,425 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि वीए टेक वाबैग एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने इस साल अबतक अपने निवेशकों को करीब 119 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में इसका शेयर 200 फीसदी से भी अधिक बढ़ चुका है।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि जल संरक्षण और सुरक्षा के फील्ड में बढ़ते मौकों का लाभ उठाने के लिए Va Tech Wabag अच्छी स्थिति में है। पूरी दुनिया में सरकारी संस्थाएं अब जल संरक्षण के लिए अधिक संसाधन आवंटित कर रही हैं और इंडस्ट्रियल कचरे को लेकर कड़े नियम लागू कर रही हैं। इस बदलाव के कारण नगर पालिका और इंडस्ट्रयिल खर्चों में बढ़ोतरी है। इससे Va Tech Wabag जैसी अनुभवी कंपनियों के लिए अहम मौके बन रहे हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि VTW ने हाल के सालों में अपने बिजनेस मॉडल में सुधार किया है, जिससे मुनाफे और कैश फ्लो में बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का EBITDA मार्जिन 13% से अधिक हो गया, जो पहले 8-9% के करीब था।


एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि वीए टेक वाबैग अपने प्रोजेक्ट्स को चुनने में रणनीतिक रूप से सावधानी बरत रहा है। कंपनी EPC कॉन्ट्रैक्ट्स में कंस्ट्रक्शन के हिस्से को कम करने, O&M रेवेन्यू को 20% तक बढ़ाने, औद्योगिक कॉन्ट्रैक्ट्स में हिस्सेदारी बढ़ाने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर ध्यान दे रही है।

इसके अलावा कंपनी यूरोप ने कम मार्जिन वाले अपनी कई सहयोगी फर्मों में अपनी हिस्सेदारी बेची है। इससे कंपनी को अपना EBITDA मार्जिन बढ़ाने में मदद मिली, जो FY24 में 13.2% तक पहुंच गया। कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ सालों में मार्जिन को 13-15% तक बनाए रखना है।

मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ

जून 2024 तक VTW की ऑर्डर बुक लगभग 10,676 करोड़ रुपये का है। इसमें सऊदी अरब में मिला 2,700 करोड़ रुपये का एक डीसैलिनेशन प्लांट प्रोजेक्ट भी शामिल है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 तक अपने ऑर्डर बुक को 16,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। इसे मिडल ईस्ट देशों से बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने और बेहतर मार्जिन की उम्मीद है। मौजूदा ऑर्डर बुक अगले 3-4 सालों तक रेवेन्यू ग्रोथ में तेजी बने रहने का संकेत देती है।

यह भी पढ़ें- HDFC Bank का बड़ा प्लान, इस कारण ICICI Bank समेत दुनिया के दिग्गज बैंकों को लोन बेचने की है तैयारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।