Get App

"हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म" की रेटिंग के बाद Varun Beverages को लगे पंख, शेयर 3% उछला

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) का कहना है कि प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बाद भी रिस्क रिवॉर्ड आकर्षक हुए है जिसके चलते स्टॉक में 70 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। प्राइसिंग के चलते CY25 में EBITDA और EPS पर असर संभव

अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी ने CY23 में कैपेक्स काफी किया, आगे नरमी संभव है। कंपनी बड़े मार्केट को कैटर करती है जिसके चलते इसमें आगे भी बढ़ोतरी संभव है।

VARUN BEVERAGES Share Price: एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर भी बाजार में गिरावट का दबाव झेल रहे है। हालांकि सेक्टर में दबाव के बावजूद सेक्टर की दिग्गज कंपनी VARUN BEVERAGES के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। 4 मार्च के कारोबार में VARUN BEVERAGES का शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी की तेजी दिखाता नजर आया। दरअसल स्टॉक में आई तेजी सीएलएसए की रिपोर्ट के चलते देखी जा रही है ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने स्टॉक आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है।

सुबह 10.57 बजे के आसपास एनएसई पर VARUN BEVERAGES का शेयर 11.80 रुपये यानी 2.58 फीसदी की बढ़त के साथ 468.70 रुपये पर कामकाज कर रहा था।

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) का कहना है कि प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बाद भी रिस्क रिवॉर्ड आकर्षक हुए है जिसके चलते स्टॉक में 70 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। प्राइसिंग के चलते CY25 में EBITDA और EPS पर असर संभव है। हालांकि बियर केस में CY25 में EBITDA/EPS 5/6.2% घट सकता है।


ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी ने CY23 में कैपेक्स काफी किया, आगे नरमी संभव है। कंपनी बड़े मार्केट को कैटर करती है जिसके चलते इसमें आगे भी बढ़ोतरी संभव है। सॉफ्ट ड्रिंक के कंजम्पशन में काफी बढ़ोतरी हुई है । हालांकि सीएलएसए ने प्रतिस्पर्धा से CY25-27 में 4-5% कमाई घटने का अनुमान है ।

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि स्टॉक हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए शेयर के टारगेट प्राइस में मामूली कटौती की है। सीएलएसए ने शेयर के टारगेट प्राइस को 802 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 770 रुपये प्रति शेयर किया है।

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 2.11 फीसदी की गिरावट आई है जबकि पिछले 3 महीने में यह शेयर 24.63 फीसदी टूटा है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक इसमें 26.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

CLSA ने कहा कि निवेशकों की चिंताओं के चलते शेयर में पहले ही काफी गिरावट आ चुका है और ये अब अपने अपने औसत मल्टीपल से नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, वरुण बेवरेज के ग्रोथ और प्रॉफिट को लेकर आउटलुक मजबूत बना हुआ है। यहीं वजह है कि सीएलएसए ने इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 70 फीसदी की भारी तेजी का अनुमान है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 04, 2025 11:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।