Varun Beverages share: पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) के शेयरों में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज HSBC ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 780 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में दो फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, इस समय यह स्टॉक 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 608.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52-वीक हाई 682.84 रुपये और 52-वीक लो 331.28 रुपये है।