Get App

Varun Beverages के शेयरों में बनेगा मोटा मुनाफा, ब्रोकरेज ने तेजी की जताई उम्मीद

Varun Beverages share price: 8 नवंबर 2016 को अपने आईपीओ के बाद से VBL के शेयर ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले एक महीने में VBL के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 63 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 1001 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 2:47 PM
Varun Beverages के शेयरों में बनेगा मोटा मुनाफा, ब्रोकरेज ने तेजी की जताई उम्मीद
पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) के शेयरों में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने तेजी की उम्मीद जताई है।

Varun Beverages share: पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) के शेयरों में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज HSBC ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 780 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में दो फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, इस समय यह स्टॉक 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 608.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52-वीक हाई 682.84 रुपये और 52-वीक लो 331.28 रुपये है।

Varun Beverages में आ सकती है 28 फीसदी की तेजी

ब्रोकरेज HSBC के 780 रुपये के टारगेट प्राइस के मुताबिक VBL के शेयरों में करीब 28 फीसदी की तेजी की उम्मीद है। विदेशी ब्रोकरेज के अनुसार वरुण बेवरेजेज पेप्सिको के भारत में बॉटलिंग वॉल्यूम का 90% कंट्रोल करता है।

VBL भारत में दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक बॉटलर है, जिसके पास कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक (CSD) मार्केट में 28% हिस्सा है। कोका-कोला की फ्रेगमेंटेड बॉटलिंग सिस्टम बड़ी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 55% है। कंपनी के पास वर्तमान में 40 लाख आउटलेट हैं और वह प्रति व्यक्ति सॉफ्ट ड्रिंक कंजप्शन को बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष 300,000 से 400,000 आउटलेट जोड़ने की योजना बना रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें