Get App

Varun Beverages Share: 2025 में अब तक 23% से ज्यादा टूटा शेयर, फिर भी गोल्डमैन सैक्स ने दी Buy रेटिंग, क्या है वजह

Varun Beverages Share: गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक शेयर के ऑउटपरफॉर्मेंस के लिए कई ट्रिगर मौजूद है। जिसके चलते इसने स्टॉक को BUY रेटिंग दी है और इसके लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है । BUY ब्रोकरेज फर्म ने कहना है कि भारत रेडी-टू-ड्रिंक के लिए तेजी से बढ़ता बाजार है। आगे कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की उम्मीद है। एनर्जी ड्रिंक, हाइड्रेशन सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ नजर आ रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 3:27 PM
Varun Beverages Share: 2025 में अब तक 23% से ज्यादा टूटा शेयर, फिर भी गोल्डमैन सैक्स ने दी Buy रेटिंग, क्या है वजह
गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक शेयर के ऑउटपरफॉर्मेंस के लिए कई ट्रिगर मौजूद है। जिसके चलते इसने स्टॉक को BUY रेटिंग दी है

Varun Beverages Share price: बाजार में गिरावट के बीच बेवरेज (Beverage) इंडस्ट्रीज की कंपनी वरुण बेवरजेज (Varun Beverages ) के शेयर में बढ़त देखने को मिली। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (GOLDMAN SACHS) इस स्टॉक पर बुलिश है। 3 बजे के आसपास स्टॉक एनएसई पर 4.45 रुपये यानी करीब 1 फीसदी की ब़ढ़त के साथ 487 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक शेयर के ऑउटपरफॉर्मेंस के लिए कई ट्रिगर मौजूद है। जिसके चलते इसने स्टॉक को BUY रेटिंग दी है और इसके लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है ।

ब्रोकरेज फर्म ने कहना है कि भारत रेडी-टू-ड्रिंक के लिए तेजी से बढ़ता बाजार है। आगे कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की उम्मीद है। एनर्जी ड्रिंक, हाइड्रेशन सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ नजर आ रही है। बाजार जानकारों का भी मानना है कि कैंपा कोला के एंट्री से ग्रोथ पर असर नहीं होगा। इस बीच इंटरनेशनल मार्केट में क्षमता विस्तार के अच्छे मौके नजर आ रहे है।

ब्रोकरेज के मुताबिक CY24-27 में दक्षिण अफ्रीका के मुनाफे में टर्नअराउंड की उम्मीद है। CY24-27 में दक्षिण अफ्रीका से मार्जिन 10% से बढ़कर 17% संभव है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी के कैश फ्लो पर कुछ नहीं कहा है, उनका कहना है कि कंपनी का कैपेक्स बाकी है।

शेयर का परफॉर्मेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें