Varun Beverages Share price: बाजार में गिरावट के बीच बेवरेज (Beverage) इंडस्ट्रीज की कंपनी वरुण बेवरजेज (Varun Beverages ) के शेयर में बढ़त देखने को मिली। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (GOLDMAN SACHS) इस स्टॉक पर बुलिश है। 3 बजे के आसपास स्टॉक एनएसई पर 4.45 रुपये यानी करीब 1 फीसदी की ब़ढ़त के साथ 487 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक शेयर के ऑउटपरफॉर्मेंस के लिए कई ट्रिगर मौजूद है। जिसके चलते इसने स्टॉक को BUY रेटिंग दी है और इसके लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है ।
