अदाणी ग्रुप के साथ समझौता, शेयर ने भरी 14% की उड़ान, नए 52-वीक हाई पर पहुंचा भाव

Vascon Engineers Shares: वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 29 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 14% तक उछलकर अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 65.95 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अदाणी ग्रुप की एक कंपनी के साथ समझौता होने की खबर के बाद आई है

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
Vascon Engineers Shares: कंपनी के शेयरों का भाव 13.9% तक उछलकर 65.95 रुपये के स्तर तक पहुंच गया

Vascon Engineers Shares: वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 29 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 14% तक उछलकर अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 65.95 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अदाणी ग्रुप की एक कंपनी के साथ समझौता होने की खबर के बाद आई है। वास्कॉन इंजीनियर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने अदाणी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौते के तहत वास्कॉन इंजीनियर्स आने वाले 5 सालों तक "अर्ली एंगेजमेंट मॉडल" पर अदाणी ग्रुप की चुनिंदा परियोजनाओं में एक्जीक्यूटिव पार्टनर के तौर पर सहयोग करेगी।

कंपनी ने बताया कि इस पार्टनरशिप के तहत वह प्रोजेक्ट्स के डिजाइन स्टेज से ही जुड़ी रहेगी। इससे डिजाइन और एग्जिक्यूशन के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित होगा। वास्कॉन इंजीनियर्स का अनुमान है कि इस सहयोग से उसकी सालाना टर्नओवर का 30% से अधिक हिस्सा आएगा। यह साझेदारी लॉन्ग-टर्म रणनीतिक सहयोग के रूप में देखी जा रही है, जिसकी समीक्षा हर साल की जाएगी।


CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वास्कॉन इंजीनियर्स के शेयरों ने कोविड-19 के दौरान भारी गिरावट के बाद अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी ने फरवरी 2010 में 165 रुपये के आईपीओ प्राइस पर शेयर मार्केट में एंट्री की थी।

हालांकि, अगले एक दशक तक इसके शेयरों में लगातार गिरावट और कोरोना महामारी के दौरान यह एक समय 6 रुपये के ऑलटाइम लो तक फिसल गया था। कोविड के दौरान बनाए गए निचले स्तर से अब तक इस शेयर में 10 गुना से ज्यादा की उछाल आ चुकी है।

इसके बावजूद, अभी भी यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ही कारोबार कर रहा है। कंपनी ने अब तक न तो कोई बोनस इश्यू दिया है और न ही स्टॉक स्प्लिट किया है। इस शेयर का फेस वैल्यू आज भी 10 रुपये ही है।

हालिया प्रदर्शन

सोमवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 13.9% तक उछलकर 65.95 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। सुबह करीब 10 बजे यह शेयर 10.2% की बढ़त के साथ 63.76 रुपये के भाव पर कारोबार रहा था। बीते एक महीने में शेयर ने 31% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीनों में इसमें 67.7% की तेजी आई।

यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर 4% उछले, मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज से मिला ₹651 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।