Vedanta 1st Interim Dividend 2025: वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने आज बुधवार को इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। कंपनी हर शेयर पर ₹7 का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 24 जून, 2025 फिक्स की गई है। कंपनी इस ऐलान के तहत शेयरहोल्डर्स को ₹2737 करोड़ का डिविडेंड बांटेगी। कंपनी के इस ऐलान का करीब 20 लाख रिटेल शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले निवेशकों को फायदा होगा जिनकी मार्च 2025 तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी में 11.25% हिस्सेदारी है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.54% की गिरावट के साथ ₹456.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह ₹453.50 के निचले स्तर तक आया था और ₹467.60 का हाई छुआ था।
FY26 में अभी और कितना डिविडेंड बांट सकती है Vedanta?
वेदांता ने इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। यह ₹7 का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। पिछले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने हर शेयर पर ₹43.5 का डिविडेंड बांटा था। हालांकि इस वित्त वर्ष की बात करें तो आधा ही डिविडेंड मिलने के आसार हैं। 1 मई को ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने अनुमान लगाया था कि इस वित्त वर्ष कंपनी सिर्फ ₹25 ही डिविडेंड में बांट सकती है और अगले वित्त वर्ष 2027 में भी इतना ही डिविडेंड बांटने के आसार हैं।
Hindustan Zinc में हल्की की हिस्सेदारी
वेदांता ने आज सिर्फ डिविडेंड को ही लेकर फैसला नहीं किया है बल्कि इसने हिंदुस्तान जिंक में बड़ी ब्लॉक डील भी की है। वेदांता ने अपनी सब्सिडरी हिंदुस्तान जिंक के 6.67 करोड़ शेयर इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को बेचे हैं जोकि कंपनी की करीब 1.6 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस बिक्री से कंपनी को ₹3,028 करोड़ मिले हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।