Vedanta Resources मुश्किल में है। कंपनी को 5.9 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है। इसमें से करीब 50 फीसदी कर्ज अगले कुछ महीनों में ही कंपनी को चुकाने होंगे। कंपनी अब तक इस कर्ज के इंटरेस्ट का पेमेंट इंडिया में अपनी कंपनियों से मिलने वाले डिविडेंड्स से करती आ रही है। उसे सबसे ज्यादा डिविडेंड Hindustan Zinc और Vedanta Ltd से मिलता है। कंपनी करीब 3.1 अरब डॉलर के बॉन्ड्स के पेमेंट की कोशिश कर रही है, जो अगले कुछ महीने में मैच्योर होने जा रहे हैं।