Get App

Vedanta का यह बड़ा दांव, नुवामा को नहीं आया पसंद, ये है वजह

Vedanta Shares: ब्रोकरेज फर्म नुवामा का मानना है कि दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के बड़े दांव से कंपनी के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स को शॉक लगेगा। जानिए कंपनी ने कौन-सा बड़ा दांव लगाया है जिसे लेकर नुवामा का रुझान काफी निगेटिव है? इस निगेटिव रुझान की वजह क्या है? वेदांता के शेयरों पर इसका क्या असर दिख सकता है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 8:59 AM
Vedanta का यह बड़ा दांव, नुवामा को नहीं आया पसंद, ये है वजह
Vedanta Shares: दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता ने अदाणी ग्रुप को पछाड़ते हुए कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए ₹17 हजार करोड़ की सफल बोली लगाई है।

Vedanta Shares: दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता ने अदाणी ग्रुप को पछाड़ते हुए कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए ₹17 हजार करोड़ की सफल बोली लगाई है। जय प्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के लिए वेदांता ने ओपन चैलेंज राउंड में यह सफल बोली लगाई है। सीएनबीसी-टीवी18 को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली। अब सामने आ रहा है कि वेदांता की इस सफलता पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा का रुझान निगेटिव है। नुवामा का कहना है कि इसके चलते वेदांता के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स को झटका लग सकता है। अभी इसके शेयरों की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 5 सितंबर को बीएसई पर यह 2.26% की बढ़त के साथ ₹445.50 पर बंद हुआ था।

जून तिमाही के शेयहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक वेदांता के 20 लाख से अधिक मॉइनारिटी स्मॉल रिटेल शेयरहोल्डर्स हैं जिनका निवेश ₹2 लाख तक का है। इनकी वेदांता में हिस्सेदारी 11.64% है। प्रमोटर्स के पास कंपनी की 56.38% इक्विटी होल्डिंग है।

Vedanta के दांव से Nuvama क्यों है निगेटिव?

ब्रोकरेज फर्म नुवामा के मुताबिक जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए बोली लगाना वेदांता के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के लिए निगटिव है और वह इसके अधिग्रहण के औचित्य से सहमत नहीं हैं। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जब वेदांता ग्रुप की प्राथमिकता यानी पहला काम कर्ज खत्म करना होना चाहिए, यह पूरी तरह से अलग बिजनेस में एंट्री कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना है कि ₹17 हजार करोड़ की फंडिंग काफी मुश्किल होगी। ऐसे में नुवामा का कहना है कि इस डील के चलते वेदांता के शेयरों की फिर से रेटंग की संभावना काफी कम हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें