Vedanta Shares: दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता ने अदाणी ग्रुप को पछाड़ते हुए कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए ₹17 हजार करोड़ की सफल बोली लगाई है। जय प्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के लिए वेदांता ने ओपन चैलेंज राउंड में यह सफल बोली लगाई है। सीएनबीसी-टीवी18 को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली। अब सामने आ रहा है कि वेदांता की इस सफलता पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा का रुझान निगेटिव है। नुवामा का कहना है कि इसके चलते वेदांता के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स को झटका लग सकता है। अभी इसके शेयरों की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 5 सितंबर को बीएसई पर यह 2.26% की बढ़त के साथ ₹445.50 पर बंद हुआ था।