Get App

Vedanta के लिए छह महीने का सबसे अच्छा सप्ताह, 15% की जोरदार तेजी, अब आगे ये है रुझान

Vedanta Shares: अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता के लिए यह सप्ताह पिछले साल सितंबर के बाद से सबसे अच्छा रहा। निफ्टी का मेटल इंडेक्स Nifty Metal इस हफ्ते 9 फीसदी मजबूत हुआ है और वेदांता इस दौरान 15 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। जानिए मेटल स्टॉक्स में ताबड़तोड़ तेजी क्यों आई और वेदांता को लेकर एक्सपर्ट्स का रुझान क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 11:55 AM
Vedanta के लिए छह महीने का सबसे अच्छा सप्ताह, 15% की जोरदार तेजी, अब आगे ये है रुझान
Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के लिए यह हफ्ता पिछले साल सितंबर के बाद से सबसे अच्छा रहा।

Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के लिए यह हफ्ता पिछले साल सितंबर के बाद से सबसे अच्छा रहा। निफ्टी का मेटल इंडेक्स Nifty Metal इस हफ्ते 9 फीसदी मजबूत हुआ है और इस पर सबसे अधिक तेजी वेदांता में आई। वेदांता इस हफ्ते 15 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। आज की बात करें तो वेदांता के शेयर फिलहाल बीएसई पर 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 447.20 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.46 फीसदी उछलकर 449.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। पिछले साल वेदांता ने 9 महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया था। इसके शेयर पिछले साल 13 मार्च 2024 को एक साल के निचले स्तर 249.75 रुपये से 9 महीने में 111 फीसदी उछलकर 16 दिसंबर 2024 को 527.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 15 फीसदी डाउनसाइड है

Metal Stocks में क्यों आई ताबड़तोड़ तेजी?

इस हफ्ते मेटल शेयरों में जो तेजी आई है, वह अमेरिकी डॉलर की नरमी के चलते है। अमेरिकी करेंसी फिलहाल चार महीने के निचले स्तर पर है और डाउनसाइड यह 104 रुपये के लेवल को ब्रेक करने की कगार पर है। अमेरिका 12 मार्च को एल्युमीनियम और स्टील पर 25% टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा चीन ने इस साल 2025 में अमेरिकी की टैरिफ पॉलिसी के बावजूद 5 फीसदी की रफ्तार से ग्रोथ बनाए रखने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा चीन ने राहत पैकेजों का ऐलान किया है। इन सबने मिलकर मेटल कंपनियों को सपोर्ट किया। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर की उम्मीद है कि भारत कुछ सेफगार्ड ड्यूटी लगा सकता है जिससे आयात की एक न्यूनतम कीमत तय होगी और घरेलू स्टील की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा जिससे घरेलू मेटल कंपनियों को सपोर्ट मिला।

Vedanta को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें