Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के लिए यह हफ्ता पिछले साल सितंबर के बाद से सबसे अच्छा रहा। निफ्टी का मेटल इंडेक्स Nifty Metal इस हफ्ते 9 फीसदी मजबूत हुआ है और इस पर सबसे अधिक तेजी वेदांता में आई। वेदांता इस हफ्ते 15 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। आज की बात करें तो वेदांता के शेयर फिलहाल बीएसई पर 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 447.20 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.46 फीसदी उछलकर 449.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। पिछले साल वेदांता ने 9 महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया था। इसके शेयर पिछले साल 13 मार्च 2024 को एक साल के निचले स्तर 249.75 रुपये से 9 महीने में 111 फीसदी उछलकर 16 दिसंबर 2024 को 527.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 15 फीसदी डाउनसाइड है