Get App

Vedanta Share Price: ओडिशा में ₹1 लाख करोड़ के एक्स्ट्रा निवेश के प्लान पर झूमे निवेशक, 3% से अधिक उछल पड़े शेयर

Vedanta Share Price: वेदांता ग्रुप ने ऐलान किया कि यह ओडिशा में ₹1 ट्रिलियन यानी ₹1 लाख का अतिरिक्त निवेश करेगी। इस ऐलान पर वेदांता के शेयर आज रॉकेट बन गए और 3% से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के बावजूद दिन के आखिरी में यह अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जानिए वेदांता की योजना क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 5:50 PM
Vedanta Share Price: ओडिशा में ₹1 लाख करोड़ के एक्स्ट्रा निवेश के प्लान पर झूमे निवेशक, 3% से अधिक उछल पड़े शेयर
ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय यानी सीएमओ ने गुरुवार को ऐलान किया कि Vedanta राज्य में ₹1 लाख करोड़ का अतिरिक्त निवेश करेगी, जिससे 1 लाख से अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे।

Vedanta Share Price: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयरों में आज बिकवाली के माहौल में भी अच्छी तेजी दिखी। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं तो दूसरी तरफ वेदांता के शेयर करीब 4% उछल गए और दिन के आखिरी में भी यह ढाई फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुए हैं। यह तेजी वेदांता ग्रुप के इस ऐलान पर आई कि ओडिशा में ₹1 ट्रिलियन यानी ₹1 लाख करोड़ का अतिरिक्त निवेश करेगी। इस ऐलान पर आज वेदांता के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 3.76% उछलकर ₹501.00 पर पहुंच गए। 12 सितंबर के बाद वेदांता के लिए यह इंट्रा-डे में सबसे बड़ा उछाल रही। हल्की-फुल्की मुनाफावसूली के साथ दिन के आखिरी में यह 2.66% की बढ़त के साथ ₹495.70 पर बंद हुआ है।

क्या है Vedanta का प्लान?

ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय यानी सीएमओ ने गुरुवार को ऐलान किया कि वेदांता राज्य में ₹1 लाख करोड़ का अतिरिक्त निवेश करेगी, जिससे 1 लाख से अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे। सीएमओ ने इसे लेकर ट्वीट किया है। सीएमओ के ट्वीट के मुताबिक इस योजना में केओंझर (Keonjhar) में ₹2,000 करोड़ की एक अल्ट्रा-मॉडर्न फेरो-एलॉयज प्लांट और दो नए एलुमिनियम पार्क शामिल हैं। एक पार्क झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में और दूसरा राज्य सरकार की एक साइट पर बनेगा। यह ऐलान तब हुआ, जब वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ओडिशा की राजधानी भुबनेश्वर में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात के दौरान निवेश प्रस्ताव पेश किया।

इससे पहले सितंबर महीने में वेदांता की एलुमिनियम बिजनेस इकाई के सीईओ राजीव कुमार ने ऐलान किया था कि कंपनी धेंकनाल (Dhenkanal) में 30 टन सालाना की क्षमता वाले एल्युमिनियम स्मेल्टर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण कर रही है। यह योजना कंपनी की मौजूदा 3 MTPA (3 मिलियन यानी 30 लाख टन सालाना) क्षमता को दोगुना करने का हिस्सा है। उसी महीने वेदांता ग्रुप की सहायक कंपनी फेरो एलॉयज कॉर्पोरेशन (FACOR) ने भद्रक (Bhadrak) में अपने फेरोक्रोम प्लांट की नींव रखी, जो ओडिशा में कंपनी के औद्योगिक विस्तार की दिशा में एक और अहम कदम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें