Vedanta Share Price: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयरों में आज बिकवाली के माहौल में भी अच्छी तेजी दिखी। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं तो दूसरी तरफ वेदांता के शेयर करीब 4% उछल गए और दिन के आखिरी में भी यह ढाई फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुए हैं। यह तेजी वेदांता ग्रुप के इस ऐलान पर आई कि ओडिशा में ₹1 ट्रिलियन यानी ₹1 लाख करोड़ का अतिरिक्त निवेश करेगी। इस ऐलान पर आज वेदांता के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 3.76% उछलकर ₹501.00 पर पहुंच गए। 12 सितंबर के बाद वेदांता के लिए यह इंट्रा-डे में सबसे बड़ा उछाल रही। हल्की-फुल्की मुनाफावसूली के साथ दिन के आखिरी में यह 2.66% की बढ़त के साथ ₹495.70 पर बंद हुआ है।
