Vedanta Share Price: वेदांता लिमिटेड ने आज 17 जनवरी को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि डीमर्जर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उसके इक्विटी शेयरधारकों, सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लेनदारों की आगामी 18 फरवरी को बैठक होगी। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या दूसरे तरीकों से होगी। इस बैठक की तारीख नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच के 21 नवंबर 2024 के आदेश के अनुसार तय की गई है। वेदांता ने साल 2023 में ऐलान किया था कि वह अपने एल्यूमीनियम, ऑयल एंड गैस, पावर, स्टील और लौह सामग्री, बेस मेटल्स कारोबार और मौजूदा सूचीबद्ध कंपनी को विभाजित करेगी।