Credit Cards

हिंदुस्तान जिंक में होने वाली है ब्लॉक डील, ₹7500 करोड़ के शेयर बेच सकती है प्रमोटर वेदांता

प्रमोटर वेदांता हिंदुस्तान जिंक में ₹7,500 करोड़ के शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रही है। इस डील में DAM Capital और Citi को ब्रोकरेज की भूमिका दी गई है। जानिए किस भाव पर हो सकती है ब्लॉक डील।

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 7:00 PM
Story continues below Advertisement
हिंदुस्तान जिंक का शेयर NSE पर 5.26% की गिरावट के साथ ₹485.95 पर बंद हुआ।

Hindustan Zinc  block deal: हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Ltd) में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। प्रमोटर कंपनी वेदांता लिमिटेड ब्लॉक डील के जरिए हिंदुस्तान जिंक के लगभग ₹7,500 करोड़ के शेयर बेचने की योजना बना रही है। CNBC Awaaz ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, वेदांता शेयरों की बिक्री मंगलवार के बंद भाव से अधिकतम 10% के डिस्काउंट पर करेगी। इस डील में DAM Capital और Citi को ब्रोकरेज की भूमिका दी गई है। मंगलवार को हिंदुस्तान जिंक का शेयर NSE पर 5.26% की गिरावट के साथ ₹485.95 पर बंद हुआ।

कंपनी करेगी 12,000 करोड़ का निवेश


इससे पहले हिंदुस्तान जिंक ने एक्सचेंजों को बताया कि उसके बोर्ड ने जिंक, लेड और सिल्वर के प्रोडक्शन की क्षमता को दोगुना करने की योजना के पहले चरण को मंजूरी दे दी है। इस विस्तार के तहत कंपनी हर साल 2.5 लाख टन अतिरिक्त रिफाइंड मेटल तैयार करेगी, जिसके लिए खनन और मिलिंग कैपेसिटी भी बढ़ाई जाएगी।

यह 12,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट अगले 36 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। इसका मकसद वैश्विक मांग के मद्देनजर उत्पादन क्षमता बढ़ाना है।

वेदांता के डिविडेंड पर बुधवार को फैसला

वहीं, अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाले वेदांता लिमिटेड के शेयरधारक बुधवार को होने वाली बोर्ड मीटिंग पर नजर बनाए हुए हैं। इसमें मौजूदा वित्त वर्ष का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया जा सकता है। FY25 में वेदांता ने कुल ₹43.5 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, जिसकी कुल राशि ₹17,000 करोड़ से अधिक रही।

वेदांता के शेयर मंगलवार को 0.63% गिरावट के साथ ₹461 पर बंद हुए। पिछले एक महीने में वेदांता के शेयरों ने 4.29% का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें : NSE की मंगलवार को होगी वीकली एक्सपायरी, BSE को मिला गुरुवार; सेबी ने दी मंजूरी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।