Vi share price : टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में 3 नवंबर को 4.5% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। एक रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी पीई फर्म टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स (TGH) कंपनी में 4-6 बिलियन डॉलर का निवेश करने और ऑपरेशन कंट्रोल लेने के लिए बातचीत कर रही है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में तेजी आई है। इकोनॉमिक टाइम्स कि रिपोर्ट के मुताबिक यह निवेश तभी होगा जब सरकार AGR और स्पेक्ट्रम भुगतान के बकाया सहित सभी देनदारियों को कवर करने वाला एक व्यापक पैकेज पेश करेगी।
