Vijay Kedia Portfolio: विजय केडिया ने इस कंपनी के खरीदे 10 लाख शेयर, 4 महीने में 49% चढ़ चुके हैं भाव

Vijay Kedia Portfolio: स्टार निवेशक किन शेयरों की खरीदारी कर रहे और किसे बेच रहे, इस पर आम निवेशकों की निगाहें बनी रहती हैं। विजय केडिया की बात करें तो उन्होंने ऑटो सेक्टर की एक कंपनी के शेयर खरीदे हैं। उनके पोर्टफोलियो में पहले भी इसके शेयर थे लेकिन अब इसका वजन दोगुना हो गया है। 4 महीने में शेयर 49 फीसदी ऊपर चढ़ा है

अपडेटेड Oct 16, 2024 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
Precision Camshaft का शेयर 4 महीने में करीब 49 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।

Vijay Kedia Portfolio: स्टार निवेशक किन शेयरों की खरीदारी कर रहे और किसे बेच रहे, इस पर आम निवेशकों की निगाहें बनी रहती हैं। विजय केडिया की बात करें तो उन्होंने ऑटो सेक्टर की एक कंपनी के शेयर खरीदे हैं। उनके पोर्टफोलियो में पहले भी इसके शेयर थे लेकिन अब इसका वजन दोगुना हो गया है। यह कंपनी है कैमशॉफ्ट बनाने वाली प्रिसिशन कैमशॉफ्ट्स जिसमें सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक विजय केडिया के पास अब इसके 20 लाख शेयर हैं जो कंपनी की 2.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। उन्होंने इसके 10 लाख शेयर और खरीदे हैं। जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.2 फीसदी थी। शेयर भाव की बात करें तो BSE पर यह 15 अक्टूबर को 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 257.45 रुपये (Precision Camshafts Share Price) पर बंद हुआ था। 4 महीने में इसमें 49 फीसदी की तेजी आई है।

एक साल में कैसी रही Precision Camshafts की चाल

प्रिसिशन कैमशॉफ्ट्स के शेयर पिछले साल 20 अक्टूबर 2023 को एक साल के ऊंचे स्तर 289 रुपये पर थे। इस हाई से 8 महीने में यह 40 फीसदी से अधिक टूटकर 5 जून 2024 को 173.15 रुपये पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 4 महीने में यह करीब 49 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।


प्रिसिशन कैमशॉफ्ट्स के बारे में

वर्ष 1992 में बनी प्रिसिशन कैमशॉफ्ट्स का कारोबार दुनिया भर में फैला हुआ है। यह पैसेंजर वीईकल्स, ट्रैक्टर्स, हल्के कॉमर्शियल गाड़ियों और लोकोमोटिव इंजन एप्लीकेशंस के लिए 150 से अधिक प्रकार के कैमशॉफ्ट्स सप्लाई करती है। अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19.63 करोड़ रुपये से गिरकर लेकिन तिमाही आधार पर 15.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 18.00 करोड़ रुपए रहा। हालांकि रेवेन्यू की बात करें तो जून 2023 तिमाही में इसे 170.89 करोड़ रुपये और मार्च 2024 तिमाही में 170.37 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जबकि जून 2024 तिमाही में 163.86 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ।

Infosys Shares: नतीजे से पहल इंफोसिस के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, ब्रोकरेजेज का ये है कैलकुलेशन

SpiceJet News: जांच जारी रहेगी लेकिन निगरानी हुई हल्की, दो वजहों से DGCA ने दी बड़ी राहत

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 16, 2024 8:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।