Infosys Shares: नतीजे से पहले इंफोसिस के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, ब्रोकरेजेज का ये है कैलकुलेशन

Infosys Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंफोसिस के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। इसके चलते शेयर 1 फीसदी से अधिक उछलकर आज इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि फिर इस तेजी ने मुनाफावसूली का दबाव बनाया और शेयर टूटकर रेड जोन में आ गए। इंफोसिस के शेयर ऐसे समय में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे हैं, जब यह सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करने वाली है

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
Infosys को कवर करने वाले 45 एनालिस्ट्स में से 30 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं 10 ने होल्ड और 5 ने इसे सेल रेटिंग दी है।

Infosys Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंफोसिस के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। इसके चलते शेयर 1 फीसदी से अधिक उछलकर आज इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि फिर इस तेजी ने मुनाफावसूली का दबाव बनाया और शेयर टूटकर रेड जोन में आ गए। इंफोसिस के शेयर ऐसे समय में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे हैं, जब यह चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 के नतीजे पेश करने वाली है। इसके तिमाही नतीजे 17 अक्टूबर को सामने आएंगे। इसका असर शेयरों पर पहले से ही दिखने लगा। आज BSE पर यह 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1957.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.64 फीसदी उछलकर 1990.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। पिछले साल 1 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1352 रुपये पर था।

Infosys Q2 Result को लेकर क्या है एनालिस्ट्स का अनुमान?

सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया कि सितंबर तिमाही में इंफोसिस का अमेरिकी डॉलर में रेवेन्यू तिमाही आधार पर 3.6 फीसदी उछल सकता है जबकि रुपये के हिसाब से यह ग्रोथ 4 फीसदी रह सकती है। वहीं EBIT की बात करें इस दौरान यह 8288 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,723 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है और मार्जिन महज 0.20 फीसदी बढ़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह लगातार दूसरी तिमाही होगी, जब रेवेन्यू की ग्रोथ मजबूत होगी। जून तिमाही में रेवेन्यू 3.6 फीसदी बढ़ा था। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि इंफोसिस वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 3-4 फीसदी के बीच से बढ़ाकर 4-5 फीसदी के बीच कर सकता है। सिटी का भी मानना है कि आईटी कंपनी रेवेव्यू ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर 4-4.5 फीसदी कर सकती है।


30 एनालिस्ट्स ने दी है खरीदारी की सलाह

इंफोसिस को कवर करने वाले 45 एनालिस्ट्स में से 30 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं 10 ने होल्ड और 5 ने इसे सेल रेटिंग दी है। इस साल इंफोसिस के शेयर करीब 30 फीसदी चढ़े हैं। इस स्टॉक ने दस साल में सिर्फ दो बार निगेटिव रिटर्न दिया है- एक 2016 में और दूसरा 2022 में।

Angel One Shares: शानदार तिमाही नतीजे पर 15% चढ़े शेयर, अभी और कितनी उड़ान बाकी?

Crude Oil Effect on Stock Market: कच्चे तेल की नरमी पर पेंट और टायर स्टॉक्स बने रॉकेट, क्रूड ऑयल में इस कारण आई नरमी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 15, 2024 3:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।