Vijay Kedia Portfolio: दिग्गज निवेशक विजय केडिया को कम कीमत वाले ऐसे शेयरों में निवेश के लिए जाना जाता है, जो रिटर्न के मामले में बेंचमार्क इंडेक्स को भारी अंतर से मात देते हैं। तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks), विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल ऐसा ही एक शेयर है। साल 2021 की शुरुआत से अब तक इस शेयर ने करीब 225 पर्सेंट का रिटर्न दिया है, जो इसी अवधि में निफ्टी-50 के करीब 22.5 पर्सेंट रिटर्न से करीब 10 गुना ज्यादा है।
स्टॉक मार्केट के जानकारों को कहना है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) में आने वाले समय में अभी और उछाल देखने को मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार की तरफ से मेड इन इंडिया 5जी टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने की घोषणा और टाटा ग्रुप की तरफ से इस टेलीकॉम कंपनी में निवेश किए जाने के ऐलान से इस स्टॉक को फायदा पहुंचेगा।
Tejas Networks के फंडामेंटल्स पर शेयर बाजार के एक एक्सपर्ट ने कहा, "दो प्रमुख बातें हैं, जिनसे Tejas Networks के शेयर में जारी रैली के आगे भी बने रहने की उम्मीद है। पहला, कंपनी में टाटा ग्रुप ने निवेश का ऐलान किया है। और दूसरा, भारत सरकार ने देश में 5जी टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने के अभियान को पूरी तरह से 'मेड इन इंडिया' बनाने का ऐलान किया है। ऐसे में अगले साल से 5जी शुरू होने के बाद कंपनी के बिजनेस में भारी उछाल आने की उम्मीद है। इसके साथ टाटा जैसे बड़े कॉरपोरेट समूह की तरफ से इसमें निवेश किए जाने ने शेयर बाजार में इन अटकलों को तेज कर दिया है कि लंबी अवधि में, यह कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनी बन सकती है। ऐसे में यह दोनों काफी बड़े कारण है, जो लंबी अवधि में स्टॉक की कीमत पर सकारात्मक असर छोड़ेंगे।"
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में, Choice Broking के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया ने निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में Tejas Networks के शेयर जोड़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "निवेशक छोटी अवधि के लिए 500 से 530 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर को खरीद सकते हैं और 400 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।"
हालांकि, GCL Securities के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल ने निवेशकों को इस स्टॉक को लंबी अवधि के लिए होल्ड करने की सलाह दी है। उन्होने कहा, "निवेशक 400 से 450 रुपये के लिए बीच इस स्टॉक को लंबी अवधि के लिए खरीद सकते हैं। अगले 9 से 12 महीनों में वे इस स्टॉक के लिए 650 से 750 रुपये का टारगेट प्राइस रख सकते हैं। साथ में उन्हें स्टॉक के लिए 350 रुपये का स्टॉप लॉस रखना चाहिए।"
विजय केडिया की हिस्सेदारी
तेजस नेटवर्क्स की जुलाई से सितंबर 2021 तक की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, विजय केडिया ने इस टेलीकॉम कंपनी में अपनी फर्म केडिया सिक्योरिटीज के जरिए निवेश किया हुआ है। केडिया सिक्योरिटीज के पास तेजस नेटवर्क्स के 39 लाख शेयर या 3.42 पर्सेंट हिस्सेदारी है।