Vintage Coffee and Beverages के शेयर में 50% चढ़ने का दम! नुवामा को उम्मीद; क्या दी रेटिंग

Vintage Coffee and Beverages Share Price: विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज, कॉफी और अन्य बेवरेजेज को बनाती और एक्सपोर्ट करती है। नुवामा को वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान उत्पादन में 4 गुना वृद्धि का भरोसा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Vintage Coffee and Beverages 3 नवंबर को तिमाही नतीजे जारी करने वाली है।

विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज लिमिटेड का शेयर आगे 50 प्रतिशत की बढ़त देख सकता है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 250 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह टारगेट BSE पर शेयर के बंद भाव से 50 प्रतिशत ज्यादा है।

विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज, कॉफी और अन्य बेवरेजेज को बनाती और एक्सपोर्ट करती है। यह अपने क्लाइंट्स के लिए प्राइवेट लेबल सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी इंस्टैंट कॉफी, स्प्रे-ड्राइड कॉफी, एग्लोमेरेटेड कॉफी और इंस्टैंट चिकोरी कॉफी बनाती है और इन्हें टिन, सैशे और थोक में बेचती है।

आगे कितनी ग्रोथ की उम्मीद


विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज की सालाना क्षमता 6,500 मीट्रिक टन है। कंपनी इसे इस वित्त वर्ष तक 11,000 मीट्रिक टन तक बढ़ाने की योजना बना रही है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह एक विशाल बाजार में एक छोटी और उभरती हुई कंपनी है। नुवामा को वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज के उत्पादन में 4 गुना वृद्धि का भरोसा है। इसी अवधि में बिक्री 75% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि (CAGR) दर से बढ़ेगी। शुद्ध मुनाफा 76% और EBITDA 87% CAGR से बढ़ेगा।

Circuit limit changes: BSE ने 60 कंपनियों के सर्किट लिमिट में किया बदलाव, चेक करें पूरी लिस्ट

FY25-28 के दौरान 5 गुना से अधिक बढ़ सकती है प्रॉफिटेबिलिटी

कंपनी फ्रीज-ड्राई कॉफी (FDC) के क्षेत्र में भी विविधता ला रही है। वित्त वर्ष 2027 के अंत तक FDC की वार्षिक उत्पादन क्षमता 5,000 मीट्रिक टन होगी। नुवामा ने कहा कि इससे कंपनी की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 16,000 मीट्रिक टन हो जाएगी। वित्त वर्ष 2028 से FDC के महत्वपूर्ण योगदान के साथ कमाई और मुनाफे में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2027 तक रिटर्न रेशियो 20% को पार कर जाएगा। साथ ही, वित्त वर्ष 25-28 की अवधि में प्रॉफिटेबिलिटी में 5 गुना से अधिक की बढ़ोतरी की भी उम्मीद है।

Vintage Coffee and Beverages शेयर 6 महीनों में 77% चढ़ा

विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज लिमिटेड के शेयर में 3 नवंबर को तेजी है। BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक उछलकर 171.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.7 प्रतिशत बढ़त के साथ 166.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 6 महीनों में 77 प्रतिशत और 1 सप्ताह में 12 प्रतिशत बढ़ा है।

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।