Virtuoso Optoelectronics के शेयरों में आज लगभग 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 173.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। इंट्राडे ट्रेड में यह स्टॉक आज BSE पर एक समय पर 186 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। दरअसल, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया फर्म में 5 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। कंपनी के बोर्ड ने आशीष कचोलिया और अन्य को प्रिफरेंशियल रूट के ज़रिए इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इस ऐलान के बाद ही आज कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। पिछले एक सप्ताह में, S&P BSE सेंसेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में इस स्टॉक में 25 प्रतिशत की रैली आई है।
30 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में वर्चुओसो ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि बोर्ड ने 142.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 24.2 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने आशीष कचोलिया और बंगाल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 12.3 लाख इक्विटी शेयर (कुल इक्विटी का 5.38 फीसदी पोस्ट अलॉटमेंट) जारी करने की मंजूरी दी।
इश्यू प्राइस से 208% चढ़ चुका है शेयर
इस स्टॉक को 15 सितंबर 2022 को बीएसई-एसएमई एक्सचेंज में लिस्ट किया गया था। इसका इश्यू प्राइस 56 रुपये प्रति शेयर था। आज के समय में यह स्टॉक 173.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि इश्यू प्राइस के मुकाबले इसमें 208 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसका मतलब है कि आईपीओ के समय इश्यू प्राइस पर शेयर करने वाले निवेशकों की रकम 3 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है। वहीं, लिस्टिंग प्राइस की तुलना में इसमें महज 4 महीने में ही 50% की तेजी आ चुकी है।
यह नासिक (महाराष्ट्र) में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल गूड्स का निर्माण करती है और उन्हें असेंबल करती है और एंड-टू-एंड प्रोडक्ट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) और ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर्स (ओडीएम) बिजनेस मॉडल दोनों के तहत काम करती है। नवंबर में, कंपनी ने नासिक, महाराष्ट्र में वाडीवेयर में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी जोड़ी। यह व्हाइट गुड्स और एलईडी लाइटिंग के लिए पीएलआई योजना के लिए कंपनी द्वारा प्रतिबद्ध निवेश के अनुरूप है, जिसके लिए वर्चुओसो ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स को पिछले साल मंजूरी मिली थी।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)