Credit Cards

Voda Idea Share Price: DoT ने मांगी ₹6090 करोड़ की बैंक गारंटी, फिर भी इस कारण शेयरों में आया 4% का उछाल

Voda Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) ने वोडाफोन आइडिया को 6090 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने को कहा है। इस डिमांड के बावजूद वोडा आइडिया के शेयर रॉकेट बन गए, जानिए ऐसा क्यों और इसे कब तक देना है?

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 11:08 AM
Story continues below Advertisement
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने Voda Idea से ₹6,090 करोड़ की बैंक गारंटी देने के लिए कहा है और इसके पालन के लिए 10 मार्च की समयसीमा तय की है।

Voda Idea Share Price: डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) ने वोडाफोन आइडिया को 6090 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने को कहा है। इसके लिए टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया को एक डेडलाइन भी दी गई है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इसके चलते शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला क्योंकि कंपनी इसे लेकर लंबे समय से टेलीकॉम डिपार्टमेंट से बातचीत कर रही थी। फिलहाल बीएसई पर यह 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ 8.74 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 4.16 फीसदी के उछाल के साथ 8.76 रुपये तक पहुंच गया था। पिछले साल 28 जून 2024 को यह एक साल के हाई 19.15 रुपये और 22 नवंबर 2024 को एक साल के निचले स्तर 6.60 रुपये पर था।

Voda Idea को कब तक देनी है बैंक गांरटी?

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने वोडा आइडिया से ₹6,090 करोड़ की बैंक गारंटी देने के लिए कहा है और इसके पालन के लिए 10 मार्च की समयसीमा तय की है। यह बैंक गारंटी 2015 के बाद वोडा आइडिया को मिले स्पेक्ट्रम के लिए एक बार में कम पेमेंट को कवर करने के लिए है। कंपनी पर वित्तीय दबाव को कम करने के लिए सरकार ने वोडा आइडिया को पूरी बैंक गारंटी देने की बजाय ₹5,493 करोड़ का नकद भुगतान करने का विकल्प दिया है। अब कंपनी को दोनों विकल्पों में से एक चुनना ही और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के आदेश का पालन करना होगा।


अब जो स्पेक्ट्रम लिए, उसमें बैंक गारंटी की जरूरत खत्म

वर्ष 2021 के टेलीकॉम रिफॉर्म पैकेज के तहत स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए बैंक गारंटी की जरूरत को खत्म कर दिया गया क्योंकि अब इंडस्ट्री को काफी मेच्योर मान लिया गया है। पिछले साल दिसंबर में टेलीकॉम विभाग ने इस रिफॉर्म यानी वर्ष 2021 से पहले की भी स्पेक्ट्रम नीलामियों के लिए बैंक गारंटी की जरूरत को माफ करके टेलीकॉम इंडस्ट्री की और मदद कर दी थी। यह सुविधा खासतौर से वर्ष 2012, वर्ष 2014, वर्ष 2015, वर्ष 2016, और वर्ष 2021 की नीलामियों के लिए है। हालांकि इसके लिए यह जरूरी किया गया कि स्पेक्ट्रम मिलने की तारीख से लेकर अगले किस्त की देय तिथि के तीन महीने बाद तक इस्तेमाल किए गए स्पेक्ट्रम की प्रो-रेटेड वैल्यू टेलीकॉम ऑपरेटर की तरफ से किए गए पेमेंट के नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) से कम हो।

इस रिफॉर्म के पहले वोडा आइडिया को नीलामी के पेमेंट की ड्यू डेट से 13 महीने पहले हर स्पेक्ट्रम इंस्टॉलमेंट के लिए करीब 24800 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने की जरूरत पड़ती थी। दिसंबर में वोडा आइडिया ने कहा था कि 2012, 2014, 2016, और 2021 की नीलामियों के लिए कोई बैंक गारंटी की आवश्यकता नहीं है लेकिन 2015 की नीलामी के लिए एक बार की कुछ पैसे देने हैं क्योंकि इसमें जितने पेमेंट्स किए हैं, उनकी NPV इस्तेमाल किए गए स्पेक्ट्रम के प्रो-राटा वैल्यू से कम है। कंपनी ने कहा था कि कितना पैसा देना है, इसे लेकर टेलीकॉम विभाग से बातचीत चल रही है। अब टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने वोडा आइडिया को 10 मार्च तक ₹6,090 करोड़ की बैंक गारंटी देने को कहा है।

RBI का बैन हटने से Kotak Mahindra Bank का शेयर 2% उछला, ब्रोकरेज बोले- हो सकती है रीरेटिंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।