कर्ज के बोझ से दबी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VIL) ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 30000 करोड़ रुपये या 3.6 अरब डॉलर की डील पूरी कर ली है। यह डील 3 साल के लिए 4जी और 5जी नेटवर्क इक्विपमेंट्स की सप्लाई के लिए है। कंपनी ने इससे पहले 3 साल में 6.6 अरब डॉलर या 55,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) की घोषणा की थी। यह सौदा इस दिशा में पहला कदम है।
Vodafone Idea ने बयान में कहा, ‘‘वोडाफोन आइडिया ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 3 साल की अवधि में नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए करीब 3.6 अरब डॉलर (करीब 30,000 करोड़ रुपये) की डील पूरी कर ली है।’’
कैपेक्स प्रोग्राम का मकसद
बयान में कहा गया है कि इस पूंजीगत व्यय कार्यक्रम का लक्ष्य 4G आबादी के दायरे को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब करना, प्रमुख बाजारों में 5G सेवा शुरू करना और डेटा ग्रोथ के अनुरूप क्षमता का विस्तार करना है। इन नए लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत सप्लाई आगामी तिमाही में शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि 1.2 अरब भारतीयों तक 4G सेवा (कवरेज) का विस्तार कंपनी की टॉप प्रायोरिटी है।
लेटेस्ट इक्विपमेंट के फायदे
इस अपडेट के बाद सोमवार, 23 सितंबर को वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है। शुक्रवार को शेयर बीएसई पर करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.48 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये कॉन्ट्रैक्ट वोडाफोन आइडिया को लेटेस्ट अत्याधुनिक इक्विपमेंट का तुरंत लाभ उठाने में सक्षम बनाएंगे, ताकि ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके। इसके अलावा, पिछले दो वर्षों में भारतीय बाजार में वेंडर्स को मिली सीख और इनसाइट्स, कंपनी को सभी एडवांस्ड टेक्नोलोजिज (4G और 5G) के लिए सेवाओं को कस्टमाइज करके अधिक फ्लेक्सिबल और मॉड्यूलर रोलआउट प्लान शुरू करने में सक्षम बनाएंगे। नए इक्विपमेंट की एनर्जी एफिशिएंसी बेहतर होगी, जिससे ऑपरेटिंग कॉस्ट कम होगी।