Credit Cards

Vodafone Idea का शेयर गिरकर आ सकता है 5 रुपए पर! लेकिन कंपनी ने FPO का प्राइस बैंड रखा ₹10-11, अब निवेशक बेचें या खरीदें

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) को अपनाने और दाखिल करने को मंजूरी दे दी है एफपीओ के लिए प्राइस बैंड भी सामने आ चुका है

अपडेटेड Apr 12, 2024 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement
कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अब फंड जुटाने की कोशिश में लगी हुई है।

Vodafone Idea के इनवेस्टर्स  और ट्रेडर्स कंफ्यूज हैं कि वो इस शेयर में बने रहें या निकल जाएं। एक तरफ कंपनी 18,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए FPO ला रही है जबकि दूसरी ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि ये शेयर टूटकर 5 रुपए तक आ सकते हैं। जबकि दिलचस्प है कि Vodafone Idea ने अपने FPO का प्राइस  बैंड 10-11 रुपए तय किया है। Vodafone Idea का FPO 18 अप्रैल को खुलेगा और 22 अप्रैल को बंद होगा। जबकि एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 16 अप्रैल को खुलने वाला है। अगर आपके पास भी Vodafone Idea के शेयर हैं या फिर आप इसके FPO में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए कि क्यों ये खतरनाक साबित हो सकता है।

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने आशंका जताई है कि  Vodafone Idea के शेयर अपने मौजूदा लेवल से 60 फीसदी टूटकर 5 रुपए तक आ सकते हैं। Vodafone Idea के शेयर 12 अप्रैल को 1.54 फीसदी तेजी के साथ 13.15 रुपए पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने 5 रुपए के टारगेट के साथ Vodafone Idea को बेचने की सलाह दी है। जबकि दूसरी तरफ कंपनी अपने FPO से 18,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।

आखिरी ऐसी क्या वजह है जिसकी वजह से  Vodafone Idea के शेयर पिट सकते हैं? Vodafone Idea के ग्राहक लगातार उसका साथ छोड़ रहे हैं। पिछले 12 महीनों में 17 लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया का साथ छोड़ दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह FY24 के पहले नौ महीनों में ₹1,300 करोड़ या $0.2 अरब के कम कैपिटल एक्सपेंडिचर के कारण है। फर्म के बोर्ड ने बिड़ला ग्रुप एंटिटी को ₹2,080 करोड़ के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट को भी मंजूरी दे दी है और फर्म की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को ₹1 लाख करोड़ तक बढ़ा रहा है। कंपनी इन प्रस्तावों पर 8 मई को एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।


इसके बाद भी अगर आप  Vodafone Idea के शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके प्राइस बैंड के बारे में जान लीजिए।

Vodafone Idea का प्राइस बैंड

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने अपने FPO के लिए 10 रुपये से 11 रुपये प्रति शेयर के बीच प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक न्यूनतम 1,298 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। एफपीओ में शेयरों के एक लॉट के लिए प्राइस बैंड के ऊपरी छोर के आधार पर न्यूनतम आवेदन राशि 14,278 रुपये तक आती है। इसके बाद निवेशक 1,298 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।

Vodafone Idea का FPO लाने का प्लान

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) को अपनाने और दाखिल करने को मंजूरी दे दी है। वोडाफोन आइडिया 15 अप्रैल से ऑफर के खत्म होने तक रोड शो में भी भाग लेगा और निवेशकों/विश्लेषकों के साथ बातचीत करेगा।

Vodafone Idea को जुटाना है फंड

बता दें कि FPO एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए एक कंपनी जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्ट है, निवेशकों या मौजूदा शेयरधारकों, आम तौर पर प्रमोटरों को नए शेयर जारी करती है। कंपनी इन शेयरों के इश्यू के जरिए अतिरिक्त फंड जुटाती है। वहीं वोडाफोन आइडिया की ओर से करोड़ों रुपये का फंड जुटाना है। कंपनी का FPO 27 फरवरी को उसके बोर्ड के जरिए इक्विटी के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी के बाद आया है।

Vodafone Idea को फंडिंग की चिंता 

कंपनी ने हाल ही में अपनी प्रमोटर संस्थाओं में से एक - ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड, जो कि आदित्य बिड़ला समूह से संबंधित है, को तरजीही शेयर जारी करके 2,075 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया डेट फंडिंग के लिए बैंकों के साथ बातचीत कर रही है, जिससे इक्विटी और डेट के संयोजन के रूप में कुल फंड जुटाकर 45,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।