Vodafone Idea Shares: टेलीकॉम कंपनियों के सामने एक बार फिर से AGR बकाया का भूत खड़ा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने एक फैसले से इन कंपनियों की लगभग बची-खुची आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। इस फैसले से सबसे अधिक नुकसान में रहीं वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स। फैसला आने के एक घंटे के अंदर ही वोडाफोन आइडिया की मार्केट वैल्यू करीब 13,500 करोड़ रुपये घट गई थी। कारोबार के अंत में इसका शेयर 19% गिरकर साढ़े 10 रुपये के पास बंद हुआ। यह पिछले ढाई साल यानी जनवरी 2022 के बाद से अबतक वोडाफोन आइडिया के शेयर में आई सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं इंडस टावर्स के शेयर में भी 4 जून के बाद की सबसे बड़ी गिरावट आई और यह लगभग 9 फीसदी नीचे लुढ़ककर बंद हुआ। आखिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में ऐसा क्या था और ये AGR बकाया का पूरा मामला क्या है? वोडाफोन आइडिया के शेयर में अब आगे क्या उम्मीद है? आइए जानते हैं