Vodafone Idea Preferential Issue: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 1980 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने आज 9 दिसंबर को बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया। कंपनी ने कहा कि यह फंड प्रेफरेंशियल बेसिस पर 176 करोड़ शेयर जारी करके जुटाई जाएगी। इस बीच वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 0.25 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 8.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 56,456 करोड़ रुपये है।