Vodafone Idea Share Price: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज 26 फरवरी को टूट गया। कंपनी के शेयरों में आज दिन के कारोबार के दौरान 2.5 फीसदी तक की गिरावट आई। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब कंपनी का बोर्ड एक दिन बाद यानी 27 फरवरी को फंड जुटाने की योजना पर विचार करने के लिए बैठक करने वाला है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी के शेयर दोपहर 2 बजे के करीब एनएसई पर, 2 फीसदी की गिरावट के साथ 17.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
CNBC-TV18 ने सूत्रों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा, इस फंडिंग योजना में आदित्य बिड़ला ग्रुप की कोई भी दूसरी लिस्टेड कंपनी भाग नहीं लेगी और प्रमोटर कंपनी को फंड देंगे। फंड जुटाने की योजना की खबरों से उत्साहित होकर पिछले दो कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों 14 प्रतिशत की तेजी आई थी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी ने बैठक में राइट इश्यू, फॉलोऑन पब्लिक ऑफर, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट, प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट या दूसरे स्वीकृत तरीके से एक या अधिक किस्तों में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
कंपनी ने कहा, "वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 27 फरवरी 2024 को बैठक होगी। बैठक में एक या अधिक किस्तों में पूंजी जुटाने के विभिन्न तरीकों पर विचार किया जाएगा।"
इससे पहले 23 फरवरी को भी उद्योगपति और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के एक बयान के बाद भी वोडाफोन के शेयरों 6% से अधिक की तेजी आई थी। बिड़ला ने कहा कि वे वोडाफोन आइडिया के लिए नए निवेशकों की तलाश में हैं। बिड़ला ने यह टिप्पणी ग्रासिम के पेंट्स कारोबार की शुरुआत के मौके पर की। साथ ही उन्होंने वोडाफोन आइडिया को लेकर ग्रुप की प्रतिबद्धता को दोहराया।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कम होकर 6,986 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान इसकी प्रति ग्राहक औसत कमाई में भी सुधार हुआ। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 7,990 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।