Skipper Ltd Share Price: टॉवर और खंभे लगाने वाली Skipper Ltd के शेयरों में 26 फरवरी को 13 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई और कीमत अब तक के हाई को छू गई। हालांकि बाद में तेजी की रफ्तार धीमी पड़ गई। हाल ही में कंपनी ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ 737 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट 765 kV ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट की डिजाइन, सप्लाई और कंस्ट्रक्शन के लिए है। बीएसई पर सुबह Skipper Ltd का शेयर बढ़त के साथ 385.50 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह 13 प्रतिशत की तेजी के साथ 400 रुपये के मार्क पर पहुंच गया। यह शेयर का अब तक का सर्वाधिक उच्च स्तर है।
कारोबार खत्म होने पर शेयर 3.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 365.45 रुपये पर सेटल हुआ। Skipper Ltd शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 424.05 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 282.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 4100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर ने पिछले एक साल में 261 प्रतिशत और 6 महीने में 72 प्रतिशत की तेजी देखी है।
दिसंबर तिमाही में Skipper का मुनाफा 115% बढ़ा
Skipper Ltd की शुरुआत 1981 में हुई थी। यह ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर (Towers & Poles) के मामले में दुनिया के दिग्गज मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है। वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 801 करोड़ रुपये और कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 115 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 20.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। 19 फरवरी 2024 तक Skipper Ltd में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.26 प्रतिशत और पब्लिक की 33.74 प्रतिशत थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।