Credit Cards

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तूफान, लगा 20% का अपर सर्किट, Citi ने 77% चढ़ने की कर दी भविष्यवाणी

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों का भाव आज 1 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 10 पर्सेंट बढ़ गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार कंपनी के स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी शेयरों में बदलने जा रही है। इस खबर के बाद अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को 90 दिनों के लिए अपनी ‘पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच' लिस्ट में डाल दिया है और इसमें करीब 77 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद जताई है

अपडेटेड Apr 01, 2025 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया को 90 दिनों के लिए ‘पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच' लिस्ट में डाला है

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों का भाव आज 1 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 20 पर्सेंट बढ़ गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार कंपनी के स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी शेयरों में बदलने जा रही है। इस खबर के बाद अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को 90 दिनों के लिए अपनी ‘पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच' लिस्ट में डाल दिया है और इसमें करीब 77 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद जताई है। सिटी ने इसके साथ ही इंडस टावर्स के लिए इस खबर को पॉजिटिव बताया है।

सरकार बनी सबसे बड़ी शेयरधारक

वोडाफोन आइडिया ने पिछले हफ्ते के अंत में बताया सरकार उसके के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने पर राजी हो गई है। इसके तहत कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर सरकार को जारी करेगी, जिसकी कुल कीमत ₹36,950 करोड़ होगी। इस फैसले के बाद सरकार की Vodafone Idea में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 48.99% हो जाएगी और यह अब वोडाफोन आइडिया की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी।

Citi ने इस फैसले को वोडाफोन आइडिया के लिए "बड़ी घटना" करार दिया है, जो कंपनी के भविष्य के लिए पॉजिटिव संकेत देता है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह सरकार की ओर से सही समय पर एक बड़ा समर्थन है, जिससे कंपनी के लिए पूंजी जुटाना आसान होगा और अगले तीन सालों तक कैश फ्लो में राहत मिलेगी।


Citi के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया के शेयरों का भाव 12 रुपये तक जा सकता है, जो पिछले बंद भाव से करीब 77% तेजी की संभावना दिखाता है। Vodafone Idea ने इससे पहले भी पिछले साल अपने FPO (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) के जरिए ₹20,000 करोड़ से अधिक जुटाए थे, जिसमें प्रमोटर्स की ओर से भी पूंजी निवेश किया गया था।

Indus Towers के लिए भी अच्छे संकेत

Citi का मानना है कि Vodafone Idea को मिले इस सहारे से Indus Towers को भी लाभ मिलेगा, क्योंकि इससे टैरिफ को लेकर चल रही अनिश्चितता कम होगी। ब्रोकरेज ने Indus Towers के शेयरों को भी 90 दिनों की पॉजिटिव कैटेलिस्ट लिस्ट में डाला है और इसके शेयरधारकों को अप्रैल तक 18 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड भुगतान अप्रैल की उम्मीद जताई है। Citi ने Indus Towers के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 470 रुपये रखा है, जो शुक्रवार के बंद भाव से 41% अधिक है।

दूसरे ब्रोकरेज फर्मों की राय

मैक्वेयरी (Macquarie) ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को "न्यूट्रल" रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 7 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का फ्री कैश फ्लो अभी भी अपने दायित्वों को समय पर चुकाने के लिए पर्याप्त नहीं है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए अतिरिक्त इक्विटी डाइल्यूशन का जोखिम बढ़ सकता है।

वहीं CLSA ने वोडाफोन आइडिया की रेटिंग "आउटपरफॉर्म" कर दी है और शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है। CLSA का कहना है कि टैरिफ बढ़ोतरी के बाद, कंपनी के पास अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) को पूरा करने के लिए पर्याप्त कैश फ्लो होगा और स्पेक्ट्रम बकाया का इक्विटी में बदलने अगले कुछ सालों के लिए पुनर्भुगतान की समस्या को हल कर देगा।

सुबह 10 बजे के करीब, Vodafone Idea के शेयर 20 फीसदी की उछाल के साथ 8.16 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में बंद थे। फिलहाल वोडाफोन आइडिया के शेयर को 21 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इसमें 11 ने उन्हें ‘Sell’ रेटिंग, 5 ने ‘Buy’ और 5 ने ‘Hold’ की रेटिंग दी है। वहीं, Indus Towers के शेयर 6.2 फीसदी चढ़कर 355 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- HAL Share Price: डिफेंस मिनिस्ट्री से ₹62700 करोड़ का ऑर्डर, 7% से अधिक उछल गए शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।