Get App

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तूफान, लगा 20% का अपर सर्किट, Citi ने 77% चढ़ने की कर दी भविष्यवाणी

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों का भाव आज 1 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 10 पर्सेंट बढ़ गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार कंपनी के स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी शेयरों में बदलने जा रही है। इस खबर के बाद अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को 90 दिनों के लिए अपनी ‘पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच' लिस्ट में डाल दिया है और इसमें करीब 77 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद जताई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 12:43 PM
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तूफान, लगा 20% का अपर सर्किट, Citi ने 77% चढ़ने की कर दी भविष्यवाणी
सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया को 90 दिनों के लिए ‘पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच' लिस्ट में डाला है

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों का भाव आज 1 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 20 पर्सेंट बढ़ गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार कंपनी के स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी शेयरों में बदलने जा रही है। इस खबर के बाद अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को 90 दिनों के लिए अपनी ‘पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच' लिस्ट में डाल दिया है और इसमें करीब 77 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद जताई है। सिटी ने इसके साथ ही इंडस टावर्स के लिए इस खबर को पॉजिटिव बताया है।

सरकार बनी सबसे बड़ी शेयरधारक

वोडाफोन आइडिया ने पिछले हफ्ते के अंत में बताया सरकार उसके के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने पर राजी हो गई है। इसके तहत कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर सरकार को जारी करेगी, जिसकी कुल कीमत ₹36,950 करोड़ होगी। इस फैसले के बाद सरकार की Vodafone Idea में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 48.99% हो जाएगी और यह अब वोडाफोन आइडिया की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी।

Citi ने इस फैसले को वोडाफोन आइडिया के लिए "बड़ी घटना" करार दिया है, जो कंपनी के भविष्य के लिए पॉजिटिव संकेत देता है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह सरकार की ओर से सही समय पर एक बड़ा समर्थन है, जिससे कंपनी के लिए पूंजी जुटाना आसान होगा और अगले तीन सालों तक कैश फ्लो में राहत मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें