Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में पिछले 4 कारोबारी दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। इन चार दिनों में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 15% उछलकर 7.55 रुपये पर पहुंच गया है। यह उछाल कंपनी के फंड जुटाने की नई योजना और सरकार की ओर से संभावित राहत की खबरों के बीच आया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया लगभग 25,000 करोड़ रुपये (करीब 2.9 अरब डॉलर) का कर्ज जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। इस फंड का इस्तेमाल टेलीकॉम नेटवर्क को मजबूत करने और रिलायंस जियो तथा भारती एयरटेल जैसी कंपनियों से मुकाबले में बने रहने के लिए किया जाएगा।