Vodafone Idea का शेयर 6% चढ़ा, बजट 2025 के दो ऐलानों से मिला बूस्ट

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया में 9 जनवरी 2025 तक प्रमोटर्स के पास 38.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी पर 2,22,470 करोड़ रुपये का कर्ज था। कंपनी का मार्केट कैप 67000 करोड़ रुपये के करीब है

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक महीने में Vodafone Idea शेयर 20 प्रतिशत चढ़ा है।

Vodafone Idea Stock Price: 1 फरवरी को बजट डे पर टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर में दिन में लगभग 10 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत बीएसई पर 9.94 रुपये के हाई तक चली गई। हालांकि ट्रेडिंग खत्म होने शेयर 6.3 प्रतिशत बढ़त के साथ 9.61 रुपये पर सेटल हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और टेलिकम्युनिकेशंस सेक्टर्स के लिए 95,298 करोड़ रुपये के एलोकेशन का प्रस्ताव रखा।

साथ ही कैरियर-ग्रेड ईथरनेट स्विच पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 20% से घटाकर 10 प्रतिशत करने का भी ऐलान किया। माना जा रहा है कि इस कदम से होम और रूरल ब्रॉडबैंड की पेशकश और एक्सपेंशन थोड़े सस्ते हो सकते हैं। साथ ही टेलिकॉम और टेक कंपनियों के लिए डेटा सेंटर बनाने की लागत में भी कुछ कमी आ सकती है। कैरियर-ग्रेड ईथरनेट स्विच का इस्तेमाल डेटा सेंटर में सर्वर को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।

वोडाफोन आइडिया का शेयर सुबह बीएसई पर 9.05 रुपये पर खुला और फिर 9.95 प्रतिशत तक चढ़कर 9.94 रुपये तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 67000 करोड़ रुपये के करीब है। पिछले एक महीने में शेयर 20 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 6 महीनों में 40 प्रतिशत नीचे आया है।


सितंबर 2024 के आखिर तक था 2,22,470 करोड़ का कर्ज

Vodafone Idea में 9 जनवरी 2025 तक प्रमोटर्स के पास 38.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 10,841.40 करोड़ रुपये रहा था। साथ ही 7,209.50 करोड़ रुपये का शुद्ध स्टैंडअलोन घाटा दर्ज किया गया था। वोडाफोन आइडिया के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी पर 2,22,470 करोड़ रुपये का कर्ज था।

बजट 2024 में सरकारी टेलिकॉम प्रोजेक्ट्स और कंपनियों के लिए थे 1.28 लाख करोड़

इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट करने के लिए सरकार की ओर से टेलिकॉम कंपनियों को मिलने वाले मुआवजे में काफी उछाल आया है। यह पिछले साल के 13,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,400 करोड़ रुपये हो गया। जुलाई 2024 में पेश किए गए फुल बजट 2024 में केंद्र ने दूरसंचार विभाग के तहत आने वाले टेलिकॉम प्रोजेक्ट्स और पब्लिक सेक्टर फर्म्स के लिए 1.28 लाख करोड़ रुपये के एलोकेशन की घोषणा की थी। इसमें BSNL पर खास जोर दिया गया था।

शेयर बाजार की ठंडी चाल के बीच ज्वैलरी स्टॉक्स ने भरी उड़ान, बजट के इस ऐलान से इंट्राडे में 10% तक चमके

कुल बजट में से 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का अमाउंट विशेष रूप से BSNL और एमटीएनएल के लिए निर्धारित किया गया था। की गई थी। 82,916 करोड़ रुपये BSNL के टेक्नोलॉजी अपग्रेड और रिस्ट्रक्चरिंग के लिए तय किए गए थे। यह निवेश BSNL के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने और तेजी से बदल रहे टेलिकॉम लैंडस्केप में अपने कॉम्पिटीटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए महत्वपूर्ण है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।