Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 5 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 10% उछलकर 7.27 के स्तर पर पहुंच गए और अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। यह लगातार तीसरा दिन है, जब वोडाफोन आइडिया के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1:50 बजे तक कंपनी के 83 करोड़ से ज्यादा शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई, जिसकी वैल्यू लगभग 572 करोड़ रुपये रही। यह इसके पिछले 10-दिनों के औसत ट्रेंडिंग वॉल्यूम से काफी ज्यादा है।
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में पिछले 5 दिनों के दौरान करीब 11 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक महीने में यह स्टॉक 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। हालांकि, बीते छह महीनों में स्टॉक 7.5 प्रतिशत टूटा है और साल 2025 में अब तक इसमें करीब 9 प्रतिशत की गिरावट आई है।
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में गुरुवार को बताया गया था कि केंद्र सरकार वोडाफोन आइडिया में एक रणनीतिक निवेशक लाने की तैयारी कर रही है। यह निवेशक वोडाफोन आइडिया में करीब 1 अरब डॉलर (लगभग ₹8,800 करोड़) का निवेश करके कंपनी की 12-13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अदित्य बिड़ला ग्रुप (ABG) और यूके की वोडाफोन ग्रुप कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा घटा सकते हैं, जबकि सरकार अभी कुछ समय तक कंपनी में निवेशित रहना चाहती है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार चाहती है कि नया निवेशक न केवल फंडिंग लाए बल्कि कंपनी को नए आइडिया और स्ट्रैटेजी के साथ आगे बढ़ाए। यह कदम उन कई उपायों में से एक है, जिन पर सरकार कंपनी को बंद होने से बचाने के लिए विचार कर रही है।
वोडाफोन आइडिया इस समय भारी कर्ज के बोझ से जूझ रही है। कंपनी पर एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) का लगभग 83,400 करोड़ रुपये बकाया है। इस बकाया राशि को हर साल करीब 18,000 करोड़ रुपये का भुगतान करके चुकाना है। इसकी पहली किश्त की डेडलाइन मार्च 2026 है।
वोडाफोन आइडिया के CEO अक्षय मूंद्रा ने 18 अगस्त को जून तिमाही की अर्निंग्स कॉल में कहा था कि कंपनी अपने कैपेक्स प्लान्स को जारी रखने के लिए नॉन-बैंकिंग स्रोतों से फंडिंग विकल्प तलाश रही है। कंपनी ने सरकार से औपचारिक रूप से AGR मामले को मार्च 2026 की डेडलाइन से पहले सुलझाने की अपील भी की है।
मूंद्रा ने कहा था, “हम चाहते हैं कि हमारा कैपेक्स, जो पिछले साल से जारी है, बिना रुके चलता रहे। इसके लिए हम नॉन-बैंकिंग स्रोतों से कुछ राशि जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि हमारा कैपेक्स साइकिल जारी रह सके।” वोडाफोन आइडिया के पास इस समय करीब 19.8 करोड़ ग्राहक हैं और कंपनी में 18,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। लेकिन कर्ज के दबाव और निवेशकों की झिझक के कारण इसकी वित्तीय स्थिति नाजुक बनी हुई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।