Reliance Industries Shares: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 5 सितंबर को 1 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने रिलायंस के शेयरों पर अपनी 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 23 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।
जेफरीज ने अपने रिपोर्ट में कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस और रिलायंस जियो के आईपीओ को दो अहम ट्रिगर बताया है। जेफरीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) कारोबार वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 15% बढ़ा है, जबकि पूरे साल का अनुमान सिर्फ 8% रखा गया था। यह उछाल ऑटो फ्यूल्स की मजबूती के चलते आया है। वहीं रूसी क्रूड से होने वाला फायदा काफी सीमित बताया गया है, जो FY27 के कंसॉलिडेटेड EBITDA का सिर्फ 2.1% होगा।
रिपोर्ट में रिलायंस जियो को भी एक अहम ट्रिगर बताया गया है। जेफरीज का मानना है कि जियो का प्रस्तावित IPO शॉर्ट-टर्म में टैरिफ पर असर डाल सकता है। लेकिन लंबी अवधि में यह रिलायंस की डबल-डिजिट EBITDA ग्रोथ को सपोर्ट करेगा और कंपनी के वैल्युएशन मल्टीपल्स (EV/EBITDA) में बड़ा सुधार ला सकता है।
रिलायंस जियो इंफोकॉम, रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त को आोजित सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में ऐलान किया कि जियो का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) साल 2026 की पहला छमाही में आ सकता है।
उन्होंने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि आज मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि जियो अपने IPO की तैयारियां पूरी गति से कर रहा है। हम 2026 की पहली छमाही तक जियो को लिस्ट कराने का लक्ष्य रखते हैं, बशर्ते सभी जरूरी अनुमतियां मिल जाएं। यह आईपीओ साबित करेगा कि जियो भी ग्लोबल टेलीकॉम कंपनियों की तरह ही अपने निवेशकों के लिए भारी वैल्यू बना सकता है।"
सुबह 10 बजे के करीब, RIL के शेयर 0.65% की तेजी के साथ 1,368.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में 13% की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।