Vodafone का बड़ा प्लान, Indus Towers में बेच देगी अपनी पूरी हिस्सेदारी

मोबाइल टावर ऑपरेटर इंडस टावर्स (Indus Towers) में वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) अपनी पूरी की पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इंडस टावर्स में ग्रुप की हिस्सेदारी 230 करोड़ डॉलर की है। वोडाफोन ग्रुप अपनी पूरी हिस्सेदारी अगले हफ्ते ब्लॉक डील्स के जरिए बेचेगा। हालांकि इस खुलासे का इंडस टावर्स के शेयरों पर खास असर नहीं दिखा। जानिए वोडाफोन की इंडस टावर्स में कितनी हिस्सेदारी है और प्लान क्या है?

अपडेटेड Jun 14, 2024 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
वोडाफोन की इंडस टावर्स में 21.5 फीसदी हिस्सेदारी है और यह ग्रुप की कई कंपनियों के जरिए है। इसकी वैल्यू करीब 230 करोड़ डॉलर है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मोबाइल टावर ऑपरेटर इंडस टावर्स (Indus Towers) में वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) अपनी पूरी की पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इंडस टावर्स में ग्रुप की हिस्सेदारी 230 करोड़ डॉलर की है। वोडाफोन ग्रुप अपनी पूरी हिस्सेदारी अगले हफ्ते ब्लॉक डील्स के जरिए बेचेगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह खुलासा सूत्रों के हवाले से किया है। हालांकि इस खुलासे का इंडस टावर्स के शेयरों पर खास असर नहीं दिखा और दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 340 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.12 फीसदी उछलकर 346.80 रुपये के भाव तक पहुंचा था।

    Indus Towers में Vodafone Group की 21.5% हिस्सेदारी

    वोडाफोन की इंडस टावर्स में 21.5 फीसदी हिस्सेदारी है और यह ग्रुप की कई कंपनियों के जरिए है। इसकी वैल्यू करीब 230 करोड़ डॉलर है। मीडिया रिपोर्ट क मुताबिक वोडाफोन ग्रुप अभी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है लेकिन अगर मांग कमजोर दिखती है तो इस योजना में कुछ बदलाव हो सकता है और पूरी हिस्सेदारी बेचने की बजाय इसे कम किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक वोडाफोन ने बैंक ऑफ अमेरिका, मॉर्गन स्टैनले और बीएनपी पारिबास को काम पर रख लिया है।


    एक साल में कैसी रही इंडस टावर्स के शेयरों की चाल

    इंडस टावर्स के शेयर पिछले साल 18 अगस्त 2023 को 157.40 रुपये के भाव पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह करीब 135 फीसदी उछलकर करीब दो हफ्ते पहले 3 जून 2024 को 369.85 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए करीब 8 साल का रिकॉर्ड हाई है। फिलहाल इस हाई से यह करीब 8 फीसदी डाउनसाइड है। इस साल वर्ष 2024 में अब तक इसके शेयर करीब 68 फीसदी मजबूत हो चुके हैं।

    Prestige Estates Shares: दो वजहों से शेयरों ने पकड़ी तूफानी स्पीड, 6% उछलकर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अभी और है दम

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।