Voler Car IPO Listing: कॉरपोरेट एंप्लॉयीज को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधाएं मुहैया कराने वाली वोलर कार के शेयरों की आज NSE SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़ा ऊपर जाकर लोअर सर्किट पर आ गए। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 90 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 90.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर 92.90 रुपये के भाव पर जाकर लोअर सर्किट पर आ गए।