Voltas Q2 Results: एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली कंपनी वोल्टास ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुना से अधिक बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 132.83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। मुनाफे में इस उछाल की वजह रूम एसी बिजनेस से 56% की वॉल्यूम ग्रोथ है। कंपनी के शेयरों में आज 0.47 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1770.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कैसे रहे Voltas के तिमाही नतीजे
वोल्टास ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में इसने ₹35.65 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। सितंबर तिमाही के दौरान वोल्टास का रेवेन्यू 14.23 फीसदी बढ़कर ₹2619.11 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में ₹2292.75 करोड़ था। सितंबर तिमाही में वोल्टास का कुल खर्च 10.74 फीसदी बढ़कर ₹2486.89 करोड़ हो गया। वोल्टास की कुल आय सितंबर तिमाही में 16.53 फीसदी बढ़कर ₹2754.58 करोड़ हो गई। इसमें अन्य आय भी शामिल है।
कैसा रहा है Voltas के शेयरों का प्रदर्शन
वोल्टास के शेयरों में पिछले एक महीने में 4 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसमें 21 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 81 फीसदी की दमदार तेजी आई है। पिछले एक साल में इसने 112 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 154 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।