बाजार में IT शेयर बाजार में दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। IT इंडेक्स 1 परसेंट नीचे गिरकर कारोबार करता नजर आया। इंफोसिस, HCL टेक, कोफोर्ज जैसे आईटी स्टॉक्स 2 परसेंट तक टूटकर कारोबार करते हुए दिखाई दिये। वहीं फार्मा शेयरों में रिकवरी जारी नजर आ रही है। Gland Pharma, Sequent 8 परसेंट तक ऊपर कारोबार करते दिखे। इधर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से क्लीन चिट मिलने से पिरामल फार्मा का स्टॉक 10% उछल गया। वहीं हैं Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर हैं Axis Securities के राजेश पालवीय की राय
राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज निफ्टी में गिरावट पर खरीदारी करने की राय होगी। निफ्टी पर लॉन्ग की राय देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें 17689 के स्तर पर लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं। इसमें 17580 पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 17750 से 17800 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17650,17800 और 18000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17600, 17500 और 17400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 42100, 42300 और 42500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 42000, 41800 और 41500 के स्तर पर नजर आये।
Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Sun Pharma Future : खरीदें - 1009 रुपये, टारगेट - 1035/1045 रुपये, स्टॉपलॉस - 990 रुपये
PI Industries Future : खरीदें - 3185 रुपये, टारगेट - 3250/3260 रुपये, स्टॉपलॉस - 3140 रुपये
Apollo Tyres Future : खरीदें - 334 रुपये, टारगेट - 345/348 रुपये, स्टॉपलॉस - 328 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Voltas
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने Voltas पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Voltas की अप्रैल की एक्सपायरी वाली 850 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 15 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 25 रुपये का पहला टारगेट, 28 रुपये का दूसरा टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 10 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)