Voltas Share Price: टाटा ग्रप की होम अप्लायंसेज कंपनी वोल्टास लिमिटेड के शेयर में 30 जनवरी को दिन में 14.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई और कीमत 1263.15 रुपये लो तक चली गई।कारोबार खत्म होने पर शेयर 1268.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के मुनाफे में लौटने के बावजूद शेयर ने बिकवाली का दबाव झेला। वोल्टास को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 132 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले कंपनी को इसी तिमाही में 30 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,105 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 2,626 करोड़ रुपये था। वोल्टास का मुनाफा CNBC-TV18 के 155 करोड़ रुपये के अनुमान और रेवेन्यू 3,015 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा। इतना ही नहीं दिसंबर 2024 तिमाही में 6.4 प्रतिशत का EBITDA मार्जिन भी उम्मीद से कम है।
Voltas का मार्केट कैप 42000 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस बीच, कंपनी के यूनिटरी कूलिंग प्रोडक्ट्स (यूसीपी) सेगमेंट के मार्जिन में गिरावट ने निवेशकों के सेंटिमेंट को प्रभावित किया। दिसंबर तिमाही में यूसीपी का मार्जिन 5.9 प्रतिशत रहा, जो 10 साल में सबसे कम है।
1,946.20 रुपये के हाई तक जा चुका है शेयर
शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,946.20 रुपये 20 सितंबर 2024 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 989.35 रुपये 31 जनवरी 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर सर्किट 1,550.10 रुपये पर और लोअर सर्किट 1,254.90 रुपये पर सेट किया गया है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने वोल्टास के शेयर के लिए 'बाय' कॉल दी है। हालांकि ब्रोकरेज यूसीपी सेगमेंट में लोअर मार्जिंस, गर्मियों की शुरुआत से पहले चैनल इनवेंटरी और वोल्टबेक मार्जिंस के लिए आउटलुक पर कंपनी के मैनेजमेंट की कमेंट्री का इंतजार कर रही है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।