Hitachi Energy Shares: मुनाफे में 498% बढ़ोतरी के दम पर स्टॉक ने लगाई 20% की छलांग, अपर सर्किट

Hitachi Energy India Share Price: हिताची एनर्जी इंडिया ने 31 दिसंबर 2024 तक खुद को कर्जमुक्त कर लिया था। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने 11,594.3 करोड़ रुपये के ऑर्डर देखे

अपडेटेड Jan 30, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Hitachi Energy India एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है और एनर्जी सेक्टर के लिए सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है।

Hitachi Energy India Stock Price: हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में 30 जनवरी को 20 प्रतिशत की तेजी आई और 12157.95 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे अच्छे रहने से शेयर में जमकर खरीद हुई। कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 137.38 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 22.97 करोड़ रुपये से 498 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 1,620.27 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 1274.20 करोड़ रुपये था। EBITDA 168.9 करोड़ रुपये रहा।

Hitachi Energy India का मार्केट कैप 51500 करोड़ रुपये है। बीएसई के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर की कीमत 116 प्रतिशत मजबूत हुई है। वहीं जनवरी महीने में अब तक यह 21 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

क्या करती है हिताची एनर्जी


हिताची एनर्जी एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है और एनर्जी सेक्टर के लिए सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है। इसका फोकस सस्टेनेबल एनर्जी को आगे बढ़ाने पर है। यह इलेक्ट्रिफिकेशन, ऑटोमेशन, ग्रिड इंटीग्रेशन और रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलोजिज जैसे सेक्टर्स में प्रोडक्ट और सर्विसेज देती है। इसके काम में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर एनर्जी सिस्टम्स को मैनेज करने के लिए डिजिटल सॉल्यूशंस तक सब कुछ शामिल है।

जनवरी में 15 महीने के लो पर रहा FII का भारतीय शेयरों में निवेश, अकेले 29 जनवरी को निकाल लिए ₹2600 करोड़

कंपनी के शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 16,534.50 रुपये 11 अक्टूबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 5,636.80 रुपये 1 फरवरी 2024 को दर्ज किया गया। हिताची एनर्जी इंडिया ने 31 दिसंबर 2024 तक खुद को कर्जमुक्त कर लिया था।

Q3 में मिले 11,594 करोड़ के ऑर्डर

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने 11,594.3 करोड़ रुपये के ऑर्डर देखे। ये किसी एक तिमाही में कंपनी को मिले सबसे ज्यादा ऑर्डर हैं। इनमें गुजरात से महाराष्ट्र तक रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए एक बड़ा HVDC ऑर्डर भी शामिल है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 30, 2025 12:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।